कम बजट में ये कारें हो सकती हैं आपके लिए दिवाली धमाका

This festival season automobiles companies brings low budget cars
कम बजट में ये कारें हो सकती हैं आपके लिए दिवाली धमाका
कम बजट में ये कारें हो सकती हैं आपके लिए दिवाली धमाका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। त्योहार के सीजन में कार खरीदने की उत्सकुता ज्यादा देखने को मिलती है। इसका कारण यह भी है कि त्योहारों में सभी कम्पनियां कम बजट और ऑफर के साथ कारों को मार्केट में पेश करती हैं, जिससे ग्राहक उन्हें खरीद सकें।अगर आप भी इस सीजन में कार खरीदने का मन बना रहे हैं और उसके लिए डिस्काउंट ऑफर्स तलाश रहे हैं। तो आज हम आपको ऐसी ही कुछ कारों के बारे में बताएंगे जिन पर फेस्टिव सीजन की वजह से ग्राहकों के लिए ईएमआई की स्कीम चल रही है।

Renault Kwid

  • इस कार की शोरुम कीमत 2.65 लाख रुपए है।
  • इस कार को लोन पर खरीदने के लिए आपको  80,000 रुपए तक का डाउनपेमेंट करना होगा।
  • बाद की रकम आप 84 महीनों में पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आपको प्रति महीने 2,999 रुपए चुकाने होंगे। 

Tata Tiago

  • इस कार की कीमत दिल्ली शोरूम के अनुसार 3.24 लाख रुपए है। 
  • Tata मोटर्स की इस कार के लिए आपको पहला भुगतान 1 लाख रुपए तक करना होगा। इसके बाद ईएमआई के जरिये आपको प्रति माह 4,677 रुपए देने होंगे। 
  • यह रकम आपको 60 महीनों तक चुकानी होगी।
  • वहीं अगर आप इसे SBI (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) बैंक के जरिये खरीदते हैं तो आपको 9.25 पर्सेंट की ब्याज दर पर लोन भी मिल जाएगा।

Maruti Alto 800

  • मारुती सुजुकी कंपनी की इस कार की शोरूम कीमत 3.26 लाख रुपए है।
  • यह कार आपको 1 लाख रुपए के डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी।
  • ईएमआई के जरिये प्रति माह आपको 4,719 रुपए देनी होगी।
  • ये रकम आप 60 महीनों तक चुका सकते हैं।

Datsun Redi-GO

  • इस कार की शोरुम कीमत 2.41 लाख रुपए है।
  • इसे खरीदने के लिए आपको पहली भुगतान 1 लाख रुपए करना पड़ेगा।
  • उसके बाद ईएमआई के जरिये प्रति माह आपको 3,141 रुपए देना होगा।
  • ये रकम आप 60 महीनों तक चुका सकते हैं।

Hyundai EON 

  • इस कार की शोरुम कीमत 3.24 लाख रुपए है।
  • इसे लोन पर खरीदते वक्त आपको 1 लाख रुपए देने होंगे। 
  • उसके बाद ईएमआई के जरिये प्रति माह आपको 4,677 रूपये देने होंगे।
  • ये भुगतान आप 60 महीने तक दे सकते हैं।

Created On :   4 Oct 2017 6:18 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story