लघु उद्योगों को कर्ज दिलाने में मदद करेगा यह सॉफ्टवेयर, बिचौलियों की होगी छुट्टी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लघु उद्योग सहित छोटे-मोटे धंधे एवं व्यापार के लिए बैंकों से कर्ज हासिल करना आसान नहीं होता। लोगों को इसके लिए बिचौलियों की मदद लेनी पड़ती है। लेकिन अब तकनीक की मदद से यह काम बेहद आसान हो जाएगा। सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी कंपनी ने एक ऐसा साफ्टवेयर तैयार किया है, जिससे एक साथ कर्ज के लिए कई बैकों को आवेदन भेजा जा सकेगा और बैंक कम समय में सारी प्रक्रिया पूरी कर बता देंगे की आवेदन कर्ज के लिए पात्र है अथवा नहीं।
‘स्मार्ट लोन-डिसइंटरमीडिएशन इकोसिस्टम’ नामक खास सॉफ्टेवयर
कपीटा वर्ल्ड नामक कंपनी ने यह ‘स्मार्ट लोन-डिसइंटरमीडिएशन इकोसिस्टम’ नामक एक सॉफ्टेवयर तैयार किया है। कंपनी की वेबसाईट पर जाकर कोई भी बैंकों से कर्ज के लिए आवेदन कर सकेगा। कंपनी के संस्थापक जिनांद शाह का कहना है कि इससे कर्ज लेने की प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और कर्ज को लेकर होने वाले घोटालों पर भी रोक लग सकेगी। इस सॉफ्टवेर की मदद से लोन प्राप्त करने से कागजी कार्यवाही 80 फीसदी कम हो जाएगी। इसके लिए जल्द ही मोबाईल एप भी लांच किया जाएगा। शाह का दावा है कि यह इको सिस्टम बैंकों के लिए गेम चेंजर साबित होगा। इससे बैकों के एनपीए कम करने में भी मदद मिलेगी। इस पूरी प्रणाली में मानवीय हस्तक्षेप बिल्कुल नहीं के बराबर होगा।
Created On :   27 Feb 2018 10:30 PM IST