तिब्बत : कृषि व पशुपालन उद्योग में विज्ञान व तकनीकका योगदान 50 प्रतिशत से अधिक

- तिब्बत : कृषि व पशुपालन उद्योग में विज्ञान व तकनीकका योगदान 50 प्रतिशत से अधिक
बीजिंग, 10 जनवरी (आईएएनएस)। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के वित्त विभाग ने शुक्रवार को बताया कि 2019 में तिब्बत ने वैज्ञानिक तकनीकी नवाचार और वैज्ञानिक प्रौद्योगिकी परियोजनाओं के कार्यान्वयन का समर्थन किया। पूरे साल भर विज्ञान और तकनीक क्षेत्र में वित्तीय खर्च एक अरब युआन से ज्यादा रहा।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी में वित्तीय निवेश और उच्च तकनीकी उद्यमों में अनुसंधान एवं विकास निवेश क्रमश: साल 2018 की तुलना में 23 प्रतिशत और 19 प्रतिशत बढ़ा। कृषि और पशुपालन उद्योग में विज्ञान और तकनीक का योगदान 51 प्रतिशत तक रहा।
जानकारी के मुताबिक, तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार किए जाने के पूर्व कृषि और पशुपालन उद्योग प्रारंभिक स्तर पर रहा। लम्बे समय तक लगातार निवेश के चलते वैज्ञानिक उत्पादन से तिब्बत के कृषि उद्योग और पशुपालन उद्योग में तेज विकास हुआ। साल 2019 में अनाज का उत्पादन और पशुधनों की संख्या निरंतर बढ़ी। अनाज की पैदावार साढ़े 10 लाख टन तक पहुंच गई। मांस और दुग्ध का उत्पादन नौ लाख टन से ज्यादा रहा। कृषि और पशुधन उत्पाद के प्रोसेसिंग उद्योग का सकल उत्पादन मूल्य 4 अरब 89 करोड़ युआन तक पहुंच गया, जो साल 2018 की तुलना में 16 प्रतिशत ज्यादा रहा।
इस वर्ष तिब्बत में कृषि और पशुपालन में वैज्ञानिक तकनीकी अनुसंधान और संबंधित फलों के वास्तविक प्रयोग में ज्यादा निवेश किया जाएगा। उद्योगों में ज्यादा वैज्ञानिक तकनीकी निवेश को प्रोत्साहन दिया जाएगा, ताकि वैज्ञानिक तकनीकी निवेश को साल 2019 से बढ़ाया जाए।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
Created On :   10 Jan 2020 10:30 PM IST