रिपोर्ट: 2019 में तिब्बत की जीडीपी 1.6 खरब युआन तक रही

- 2019 में तिब्बत की जीडीपी 1.6 खरब युआन तक रही
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार से प्राप्त खबर के अनुसार वर्ष 2019 में तिब्बत की जीडीपी 1 खरब 60 अरब युआन तक रही है, जो पिछले साल से 9 प्रतिशत अधिक है। किसानों और चरवाहों को नए रोजगार मौके मिले और इन्हें पाने वालों की संख्या 5.71 लाख तक जा पहुंची है।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की 11वीं जन प्रतिनिधि सभा का तीसरा अधिवेशन ल्हासा में शुरू हुआ। स्वायत्त प्रदेश की सरकार के अध्यक्ष चिजाला ने कार्य रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि वर्ष 2019 में कृषि और पशुपालन का उत्पादन मूल्य 4.89 अरब युआन तक रहा, जो पिछले साल से 16 प्रतिशत अधिक रहा। सांस्कृतिक उद्योग का उत्पादन मूल्य 5.3 अरब युआन रहा, जो पिछले साल से 15 प्रतिशत अधिक रहा। बिजली उत्पादन भी पिछले साल से 233.7 प्रतिशत अधिक रहा और दूसरे क्षेत्रों को बिजली की आपूर्ति में भी 90 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई।
रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 में तिब्बत के चार लाख किसानों और चरवाहों ने पर्यटन व्यवसाय में हिस्सा लिया और तिब्बत में उद्योग और सेवा कारोबारों में कार्यरत व्यक्तियों की संख्या 12.5 लाख तक जा पहुची है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तिब्बत में रोजगार की गारंटी देने के लिए सिलसिलेवार कदम उठाए गए हैं और 2019 में 23 हजार कालेज स्नातकों को रोजगार मिला। वर्ष 2020 में तिब्बत में कालेज छात्रों के लिए 60 हजार रोजगार मौके तैयार किये जाएंगे। इसी दौरान एक लाख किसानों व चरवाहों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
Created On :   8 Jan 2020 10:30 PM IST