Tik Tok Ban Effect: भारत में अपना कारोबार समेट रही TikTok, वर्कफोर्स में कटौती को लेकर भेजा मेल

TikTok owner ByteDance cuts India workforce, unsure of comeback after app ban
Tik Tok Ban Effect: भारत में अपना कारोबार समेट रही TikTok, वर्कफोर्स में कटौती को लेकर भेजा मेल
Tik Tok Ban Effect: भारत में अपना कारोबार समेट रही TikTok, वर्कफोर्स में कटौती को लेकर भेजा मेल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  चीन की कंपनी बाइटडांस भारत में अपनी वर्कफोर्स में कटौती करने जा रही है। बाइटडांस के पापुलर शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिक टॉक के बैन हटने को लेकर बनी असमंजस की स्थिति के बाद कंपनी ने ये फैसला लिया है। कंपनी ने बुधवार को इसे लेकर अपने कर्मचारियों को एक मेल भेजा। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 3 महीने की एडवांस सैलरी भी दे दी है।

कर्मचारियों को भेजे गए मेल में कहा गया है कि "हमने 29 जून, 2020 को जारी भारत सरकार के आदेश का पालन करने के लिए तेजी से काम किया है। हम लगातार कोशिश करते हैं कि हमारे ऐप स्थानीय कानूनों और नियमों का अनुपालन करें और जो भी दिक्कतें हैं उन्हें दूर करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करें। इसलिए यह निराशाजनक है कि बीते सात महीनों में, हमारे प्रयासों के बावजूद हमें यह स्पष्ट निर्देश नहीं दिया गया है कि हमारे ऐप्स को कैसे और कब दोबारा परमिट किया जा सकता है। हमारे पास अपनी वर्कफोर्स को कम करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है।"

बता दें कि भारत और चीन में लद्दाख में चल रहे सीमा विवाद के बीच पिछले साल जून में सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत सरकार ने कई चीनी एप्स पर अस्थाई रूप से प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद इन ऐप्स से यूजर डेटा कलेक्शन को लेकर जवाब मांगा गया था। हाल ही में खबर आई थी कि ऐप्स के जवाब से मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) नाखुश है और TikTok, WeChat, UC Browser सहित 59 चाइनीज ऐप्स को हमेशा के लिए बैन कर दिया गया है। पॉपुलर गेम PUBG Mobile भी इसमें शामिल है।

Created On :   27 Jan 2021 1:59 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story