तोमर ने किसानों को लिखा पत्र, खेती के बेहतर तरीके अपनाने की अपील

Tomar wrote a letter to farmers, appealing for better farming practices
तोमर ने किसानों को लिखा पत्र, खेती के बेहतर तरीके अपनाने की अपील
तोमर ने किसानों को लिखा पत्र, खेती के बेहतर तरीके अपनाने की अपील
हाईलाइट
  • तोमर ने किसानों को लिखा पत्र
  • खेती के बेहतर तरीके अपनाने की अपील

नई दिल्ली, 1 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर ने देश के किसानों को पत्र लिखकर उनसे कोरोना महामारी के मौजूदा संकट के दौर में बेहतर तरीके से खेती करके फसलों की पैदावार ज्यादा से ज्यादा करने की अपील की है।

कृषि मंत्री ने कहा कि पूरे देश में मानसून के पहुंचने के साथ खरीफ फसलों की बुआई प्रगति में है उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से फसलों का उत्पादन बढ़ाने की उत्तम पद्धतियां अपनाने के लिए प्रेरित किया।

तोमर ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए किए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान उद्योग-व्यवसाय प्रभावित रहा, लेकिन इस कठिन दौर में भी किसानों ने पूरी जिम्मेदारी के साथ कृषि कार्य पूरा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले तीन महीनों से कोरोनावायरस संकट से निपटने के लिए प्रभावी उपाय किए गए हैं। रबी फसलों की कटाई और बिक्री की प्रक्रिया निर्बाध तरीके से पूरी हो चुकी है और कृषि उत्पादन देश की अर्थव्यवस्था की धुरी बन गया है।

तोमर ने अपने पत्र में धान, दलहन, तिलहन व अन्य फसलों की खेती के बेहतर तरीकों का जिक्र करते हुए किसानों को खरपतवारों का नियंत्रण, जैव कीटनाशकों का उपयोग, जैविक खाद और वर्मीकंपोस्ट के उपयोग, राइजोबियम बैक्टीरिया के साथ दालों के बीज का उपचार, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार पोटाश और फास्फोरस के साथ नाइट्रोजन उर्वरकों का संतुलित उपयोग और सर्वोत्तम सिंचाई विधियों के उपयोग के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि बेहतर फसल प्रबंधन कार्य प्रणाली को अपनाकर कृषि उत्पादन को कई गुना बढ़ाया जा सकता है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए नारे - जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान का उल्लेख करते हुए तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कृषि और गांवों को केन्द्र में रखकर आत्मनिर्भर भारत की कल्पना की है।

उन्होंने किसानों से मौजूदा संकट की घड़ी में फसलों की पैदावार बढ़ाने की अपील की।

-- आईएएनएस

Created On :   1 July 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story