दमन दीव बिजली वितरण कंपनी की 51 फीसदी हिस्सेदारी
- समझौते के बाद टॉरेंट प्रति वर्ष करीब 24 अरब यूनिट बिजली का वितरण करेगी
डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। विद्युत क्षेत्र की निजी कंपनी टॉरेंट पावर लिमिटेड ने दादर नगर हवेली और दमन दीव बिजली वितरण निगम लिमिटेड की 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है। कंपनी ने इसके लिये दादर नगर हवेली और दमन दीव प्रशासन तथा बिजली कंपनी के साथ शेयर खरीद समझौता और शेयरधारक समझौता किया है।
दादर नगर हवेली और दमन दीव बिजली वितरण निगम लिमिटेड की बहुमत हिस्सेदारी खरीदने से टॉरेंट अब देश के तीन राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के 12 शहरों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा पायेगी।
इस समझौते के बाद टॉरेंट प्रति वर्ष 38.50 लाख से अधिक ग्राहकों को करीब 24 अरब यूनिट बिजली का वितरण करेगी।इससे पहले टॉरेंट ने कलकत्ता बिजली आपूर्ति निगम लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई सूर्या विद्युत लिमिटेड की शत प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।
सूर्या विद्युत लिमिटेड गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 156 मेगावाट क्षमता की पवन ऊर्जा परियोजना का संचालन करती है। कंपनी का संबंधित राज्य की बिजली वितरण कंपनियों से 25 साल का बिजली खरीद समझौता है।
आईएएनएस
Created On :   16 March 2022 3:01 PM IST