व्यापार मेला : बु़द्ध की प्रतिमा के साथ सेल्फी लेने की होड़
नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। व्यापार मेले में रविवार के दिन बिहार पवेलियन में लोगों में बु़द्ध की प्रतिमा के साथ सेल्फी लेने की होड़ रही। इसके साथ ही लोगों ने भागलपुरी सिल्क साड़ी एवं सूट के कपड़ों की खरीदारी की।
बिहार पवेलियन के डायरेक्टर बिशेश्वर प्रसाद ने बताया कि पवेलियन के केंद्र में लगे टेराकोटा सीकी स्टोन एवं टिकुली कला की लाइव डेमो की गई जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।
39वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में बिहार पवेलियन में रविवार को लोगों ने जमकर खरीदारी की और बिहार के मशहूर व्यंजन लिट्टी चोखा का आनंद उठाया। बिहार के हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट उत्पादों के साथ भागलपुर के तसर सिल्क, बिहार के लाख की चूड़ियां, सिल्क पर मंजूषा पेंटिंग एवं मिथिला पेंटिंग की हुई साड़ियों ने लोगों को जमकर लुभाया।
भागलपुर खाजा नगर अगर के खादी रेशम स्टॉल के मोहम्मद जहांगीर अंसारी ने बताया कि हमारे पास तसर सिल्क के 200 रुपये से लेकर 800 रुपये प्रति मीटर तक के कपड़े हैं एवं सूट के कपड़े एवं साड़ियां भी हैं जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
-- आईएएनएस
Created On :   24 Nov 2019 7:30 PM IST