पोलैंड में बेल्ट एंड रोड चीनी चिकित्सा एवं एक्यूपंक्च र का प्रसारण

Transmission of Belt and Road Chinese Medicine and Acupuncture in Poland
पोलैंड में बेल्ट एंड रोड चीनी चिकित्सा एवं एक्यूपंक्च र का प्रसारण
पोलैंड में बेल्ट एंड रोड चीनी चिकित्सा एवं एक्यूपंक्च र का प्रसारण

बीजिंग, 21 नवंबर (आईएएनएस)। विश्व एक्यूपंक्च र एसोसिएशन द्वारा आयोजित बेल्ट एंड रोड चीनी चिकित्सा एवं एक्यूपंक्च र का प्रसारण पोलैंड में शुरू हुआ। इसके तहत चीन पोलैंड एक्यूपंक्च र और व्यापक स्वास्थ्य संगोष्ठी और सेमिनार भी आयोजित किए गए।

मौके पर उपस्थित एक्यूपंक्च र विद्वानों ने पोलैंड के चिकित्सकों के साथ-साथ चीनी पारंपरिक चिकित्सा पद्धति पर गहन रूप से विचार विनिमय किया। इससे पहले बेल्ट एंड रोड चीनी चिकित्सा एक्यूपंक्च र का प्रसारण भी 35 देशों और क्षेत्रों में आयोजित हुईं। इसका उद्देश्य है कि एक्यूपंक्च र और पारंपरिक चिकित्सा के आदान-प्रदान के माध्यम से, बेल्ट एंड रोड से संबंधित देशों के लोगों को चीनी चिकित्सा और एक्यूपंक्च र की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की जानकारी दिलाई जाएगी।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Created On :   21 Nov 2019 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story