यूरोजोन में बेरोजगारी का लगातार बढ़ना जारी

Unemployment continues to rise in the Eurozone
यूरोजोन में बेरोजगारी का लगातार बढ़ना जारी
यूरोजोन में बेरोजगारी का लगातार बढ़ना जारी
हाईलाइट
  • यूरोजोन में बेरोजगारी का लगातार बढ़ना जारी

ब्रसेल्स, 2 सितम्बर (आईएएनएस)। 19 सदस्यीय यूरोजोन क्षेत्र में बेरोजगारी दर बढ़ना जुलाई में जारी रहा। उस महीने में यूरोपीय संघ (ईयू) के कई सदस्य देशों ने कोविड-19 रोकथाम नियमों में कुछ छूट दिए थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यूरोपीय संघ के सांख्यिकीय कार्यालय यूरोस्टेट द्वारा जारी आंकड़ों ने मंगलवार को क्षेत्र में सीजनली रूप से समायोजित बेरोजगारी दर 7.9 प्रतिशत दिखाई, जो पिछले महीने 7.7 प्रतिशत थी।

पूरे ईयू क्षेत्र में बेरोजगारी दर जून के 7.1 प्रतिशत के मुकाबले जुलाई में 7.2 प्रतिशत थी।

यूरोपीय संघ में करीब 1.52 करोड़ बेरोजगारों में, 29 लाख लोग 25 वर्ष से कम आयु के थे।

यूरोपीय संघ में युवा बेरोजगारी दर 17 प्रतिशत और यूरो क्षेत्र में 17.3 प्रतिशत थी, जो जून में क्रमश: 16.9 प्रतिशत और 17.2 प्रतिशत थी। यह रोजगार की स्थिति में गिरावट को दशार्ती है।

यूरोपीय संघ के सदस्य देशों में, जुलाई में सबसे कम बेरोजगारी दर 2.7 प्रतिशत चेक रिपब्लिक में दर्ज की गई थी, उसके बाद पोलैंड में 3.2 प्रतिशत थी।

स्पेन में सबसे ज्यादा 15.8 प्रतिशत बेरोजगारी दर दर्ज हुई, उसके बाद 9.8 प्रतिशत बेरोजगारी दर के साथ इटली दूसरे स्थान पर रहा।

वीएवी-एसकेपी

Created On :   2 Sept 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story