बजट में आम आदमी को थोड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल 2 रुपए तक सस्ता

Union Budget 2018: Government cuts excise duty on petrol diesel by Rs 2
बजट में आम आदमी को थोड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल 2 रुपए तक सस्ता
बजट में आम आदमी को थोड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल 2 रुपए तक सस्ता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में इनकम टैक्स स्लैब में भले ही बदलाव न किया हो, लेकिन पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को कम कर आम आदमी को राहत देने की कोशिश की है। बजट में सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम करने का फैसला लिया है। जिसके बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपए की कमी हो गई है। बता दें कि पिछले दिनों कुछ शहरों में पेट्रोल 80 रुपए के पार पहुंच गया था। 

एक्साइज ड्यूटी में कटौती

सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए घटकर 4.48 रुपए प्रति लीटर कर दी है. वहीं, डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए घटकर 6.33 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है।

बजट 2018 : राष्ट्रपति-राज्यपाल की सैलरी बढ़ी, आम आदमी को कोई राहत नही

इन 3 आधार पर तय होते हैं दाम

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 3 आधार पर पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं।

1. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल (कच्चे तेल) का भाव।

2. देश में इंपोर्ट करते वक्त रुपए की डॉलर के मुकाबले कीमत।

3. इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल-डीजल की क्या कीमत है।

अरुण जेटली के बजट में रेलवे को क्या मिला? 

एक्साइज ड्यूटी कम करने की हो रही थी मांग

पेट्रोल-डीजल के रेट्स में इजाफे को देखते हुए सरकार से एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने की मांग की जा रही थी। आम जनता के साथ-साथ पेट्रोलियम मिनिस्ट्री ने भी एक्साइज ड्यूटी को कम करने की मांग सरकार से की थी। लगातार आसमान छू रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर रोक लगाने के लिए पेट्रोलियन मिनिस्ट्री ने सरकार से आम बजट-2018 में एक्साइज ड्यूटी कम करने की मांग की थी।

 

 

Created On :   1 Feb 2018 3:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story