उप्र : सीएए विरोधी प्रदर्शन के कारण लखनऊ मेट्रो सेवा बाधित

UP: Lucknow metro service disrupted due to anti-CAA protests
उप्र : सीएए विरोधी प्रदर्शन के कारण लखनऊ मेट्रो सेवा बाधित
उप्र : सीएए विरोधी प्रदर्शन के कारण लखनऊ मेट्रो सेवा बाधित

लखनऊ, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के कारण लखनऊ मेट्रो सेवा बाधित हुई है। पुलिस के कहने पर केडी सिंह मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। यहां पर ट्रेन नहीं रुक रही है। पुलिस ने प्रदर्शन के कारण सुरक्षा के लिहाज से गुरुवार को मेट्रो स्टोशनों की सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं।

लखनऊ मेट्रो की जनसंपर्क अधिकारी पुष्पा बेलानी ने बताया कि मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा गार्ड बढ़ा दिए गए हैं। हर आने जाने वाले यात्री पर नजर रखी जा रही है। संदिग्ध यात्रियों को रोकने के निर्देश दिए गए हैं। मेट्रो स्टेशनों पर परिचालन से जुड़े अफसर भी लगाए गए हैं। स्टेशनों पर अतरिक्ति चौकसी बरती जा रही है।

लखनऊ मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन ने केडी सिंह मेट्रो स्टेशन पर टिकटों की बिक्री बंद कर दी है। इसी के मेट्रो स्टेशन के गेट भी बंद कर दिए गए हैं।

Created On :   19 Dec 2019 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story