इस दिवाली लॉन्च होगी ये 5 शानदार कारें, ये हैं बेस्‍ट ऑप्‍शन... 

Upcoming cars In India in Festive Season dussehra diwali
इस दिवाली लॉन्च होगी ये 5 शानदार कारें, ये हैं बेस्‍ट ऑप्‍शन... 
इस दिवाली लॉन्च होगी ये 5 शानदार कारें, ये हैं बेस्‍ट ऑप्‍शन... 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत दुनिया के कार बाजारों में काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इसकी खातिर कार कंपनियां त्योहारों के अवसर पर नए मॉडल लेकर हर वर्ष बाजार में आती हैं। आने वाले दिनों में दीपावली और दशहरा के कारण देश भर की अग्रणी कार कंपनियों में नई कारों को लॉन्च करने की बात को लेकर होड़ मची हुई है। इस साल दीपावली में मारुती, टाटा, होंडा, हुंडई, मर्सडीज और बीएमडब्लूए सरीखी कम्पनियां अपने गाड़ियों के नए मॉडल लेकर बाजार में आ रही हैं। दीपावली और दशहरा के आसपास लांच होने वाली कारों में आपको टाटा कंपनी, मित्सुबिशी, मारुति, फोर्ड जैसी कारों में नए मॉडल देखने को मिल सकती है। 

आइए जानते हैं इस त्योहारी सीजन में लांच होने वाली कुछ कारों के बारे में... 

Tata Nexon 
Tata Nexon कार को 21 सितंबर को लॉन्च किया जायेगा। इस कार की कीमत 6.5 लाख से 10 लाख रुपए के बीच रह सकती है। इस गाडी में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन वाले दो इंजन होंगे। दोनों ही इंजनों में 110hp का पावर जेनरेट करने की क्षमता होगी। माना जा रहा है इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से होगा। 

Ford EcoSport Facelift
भारत में कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट फोर्ड की इकोस्पोर्ट पहली कार थी। नए ईकोपॉर्फ़ का नया रूप थोड़ा अधिक लुभावने स्टाइल में उपलब्ध होगा। नई कार में एलईसीडी टचस्क्रीन के साथ एक नया इंटीरियर होगा, जिसमें ऐप्पल कार्प्ले और एंड्रॉइड कार्पल के साथ इनबिल्ट नेविगेशन होगा। इसके फेसलि‍फ्ट वर्जन में अलॉय व्हील्स, टेल लैंप और बीफि‍यर रीयर बंपर शामिल हैं। कैबि‍न के अंदर नया टचस्क्रीन इंफोसि‍स्‍टम मौजूद है। इसकी कीमत 7.30 लाख से 11 लाख रूपए तक रहेगी। 

Skoda Kodiaq
स्कोडा कोडियाक एक लंबे समय के बाद बाज़ार में लॉन्च होने को तैयार है। इस कार की कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है। स्‍कोडा Kodiaq की बुकिंग शुरू हो चुकी है। जिसके लि‍ए 20 हजार रुपए का बुकिंग अमाउंट तय किया गया है। नई स्‍कोडा Kodiaq को पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों में उपलब्‍ध कराया जाएगा।

Maruti S Cross Facelift
Maruti Suzuki अपने फेसलि‍फ्ट वेरि‍एंट के ज़रिए एक नई पहल करने जा रही है। इस कार को 28 सितम्बर में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 8 लाख से 12 लाख रूपए होगी। एस-क्रॉस एसयूवी में 1.3 लीटर मोटर के साथ मारुति की एसएचवीएस हल्के-हाइब्रिड प्रणाली है। एस-क्रॉस का नया रूप आधिकारिक तौर पर पिछले साल ही लांच किया गया था। 

Mitsubishi Outlander
2013 के बाद मित्सुबिशी कंपनी ने भारत में गाड़ियों की सेल बंद कर दी थी, लेकन अब दोबारा कंपनी ने इसकी Mitsubishi Outlander का थर्ड जेनरेशन (फेसलि‍फ्ट) लाने को तैयार है। जिसे भारत में सि‍तंबर अंत तक लॉन्‍च किया जा सकता है। Mitsubishi Outlander का मुकाबला ह्युंडई सेंटा फी, होंडा सीआर-वी और फॉक्‍सवैगन टि‍गुआन जैसी कारों से है।

Created On :   20 Sept 2017 8:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story