यूपीएस ने पूर्व भारत, मध्य-पूर्व में एक्सप्रेस सर्विसेस का विस्तार किया

UPS Expands Express Services in East India, Middle East
यूपीएस ने पूर्व भारत, मध्य-पूर्व में एक्सप्रेस सर्विसेस का विस्तार किया
यूपीएस ने पूर्व भारत, मध्य-पूर्व में एक्सप्रेस सर्विसेस का विस्तार किया

मुम्बई, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। यूपीएस वल्र्डवाईड एक्सप्रेस ने गुरुवार को तीन नए देशों में अपनी सेवाएं प्रदान करने की घोषणा की। इस घोषणा के बाद उसकी सेवाएं भारतीय उपमहाद्वीप, मध्य पूर्व और अफ्रीका (आईएसएमईए) के 76 शहरों में उपलब्ध हो जाएंगी।

भारत में यूपीएस वल्र्डवाईड एक्सप्रेस आयात सेवा सात शहरों - दिल्ली, फरीदाबाद, गुड़गांव, पुणे, मानेसर, बैंगलोर और चेन्नई में जारी है। इन शहरों में अब यूपीएस के ग्राहकों को दिन में ज्यादा जल्दी अपने पैकेज प्राप्त हो सकेंगे, जिससे भारतीय व्यवसायों को महत्वपूर्ण पार्ट्स ज्यादा जल्दी मिलने का अवसर मिलेगा और उनकी सप्लाई चेन ज्यादा प्रभावशाली तरीके से काम करेंगी।

यूपीएस वल्र्डवाईड एक्सप्रेस सेवा गंतव्य के आधार पर अगले बिजनेस दिवस पर सुबह 10:30 बजे, दोपहर या 2 बजे तक गारंटीड डिलीवरी प्रदान करती है। यह सेवा अल्जीरिया, रियूनियन और नामीबिया में भी विस्तारित हो गई है। यूपीएस की शिपिंग सेवाओं के अंतर्राष्ट्रीय संग्रह के तहत, जो अर्जेंट शिपर्स को समय व दिन पर निश्चित डिलीवरी की गारंटी देता है, यूपीएस ने ओमन से यूपीएस वल्र्डवाईड एक्सप्रेस फ्रेट मिडडे निर्यात शुरू करके अपनी सेवाओं का विस्तार किया है।

यूपीएस आईएसएमईए के अध्यक्ष रामी सुलेमान ने कहा, हमारे स्मार्ट ग्लोबल लॉजिस्टिक्स नेटवर्क में इन निवेशों के साथ यूपीएस का उद्देश्य हमारे ग्राहकों के लिए ग्लोबल मार्केटप्लेस को ज्यादा एक्सेसिबल बनाना है। इस नए विस्तार से मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और भारत में हर आकार के व्यवसाय को विदेशी एवं अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों को इस गतिशील क्षेत्र में विकास के अवसर प्रदान करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, तीव्रता एवं शीघ्र डिलीवरी तथा हमारी पहुंच का विस्तार सुनिश्चित करके हम इन अत्यधिक वृद्धि वाले बाजारों में ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी बनने और वैश्विक मंच पर सबसे खास बनने में मदद करते हैं। छोटे व्यवसायों से लेकर एक्स्पो 2020 दुबई प्रतिभागी देशों तक, यूपीएस आयातकों एवं निर्यातकों को अपने समय के लिए संवेदनशील निवेदनों को पूरा करने का लचीलापन देता है।

भारतीय उपमहाद्वीप के लिए यूपीएस के मैनेजिंग डायरेक्टर राशिद फगार्ती ने कहा, आयात के लिए यूपीएस वल्र्डवाईड एक्सप्रेस छोटे व्यवसायों सहित हर आकार के भारतीय व्यवसाय को पहले से ही शिपमेंट की योजना बनाने, शिप की विजिबिलिटी तथा ऑनलाईन ट्रैक करने और आगमन का पहले से ही अनुमान लगाने में समर्थ बनाती है। इतना ही नहीं, यूपीएस कस्टम्स क्लियरेंस की पूरी प्रक्रिया सम्हालकर ग्राहकों को अपने काम पर केंद्रित होने, यानि उत्पादन करने, मार्केट करने और पूरी दुनिया में अपने उत्पादों की बिक्री करने की स्वतंत्रता देता है।

तीन नए बाजारों के जुड़ जाने से यूपीएस वल्र्डवाईड एक्सप्रेस अब 157 देशों में उपलब्ध है। यूपीएस ने बहरेन, मिस्र, भारत, मॉरिशस, मोरक्को, नाईजीरिया, पाकिस्तान, रियूनियन, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका एवं टुनिशिया में 76 शहरों में नए क्षेत्रों को सेवाएं देते हुए मुख्य वर्तमान बाजारों में अपनी एक्सप्रेस सेवाओं के फुटप्रिंट का विस्तार भी किया है। इसके अलावा यूपीएस के ग्राहक इन नए विस्तारित क्षेत्रों में मजबूत कस्टम्स ब्रोकरेज सेवाओं का लाभ भी ले सकते हैं।

Created On :   26 Sept 2019 7:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story