बढ़ती व्यापार चिंताओं के बीच अमेरिकी डॉलर लुढ़का

US dollar rolled amid rising trade concerns
बढ़ती व्यापार चिंताओं के बीच अमेरिकी डॉलर लुढ़का
बढ़ती व्यापार चिंताओं के बीच अमेरिकी डॉलर लुढ़का
न्यूयॉर्क, 6 अगस्त (आईएएनएस)। वैश्विक विदेशी मुद्रा बाजार में कायम व्यापार चिंताओं के बीच अमेरिकी डॉलर में गिरावट दर्ज की गई, जबकि जापनी येन और स्विस फ्रैंक सहित सेफ-हेवेन मुद्राओं में तेजी दर्ज की गई।

डॉलर सूचकांक देर के कारोबार में 0.57 प्रतिशत गिरकर 97.5234 पर रहा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सोमवार को न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में देर के कारोबार में यूरो पूर्व के सत्र के 1.1111 डॉलर से बढ़कर 1.1202 डॉलर हो गया। और ब्रिटिश पाउंड पूर्व के सत्र के 1.2157 डॉलर से गिर कर 1.2141 डॉलर रह गया।

ऑस्ट्रेलियाई डॉलर 0.6795 डॉलर से गिरकर 0.6760 डॉलर पर आ गया।

--आईएएनएस

Created On :   6 Aug 2019 11:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story