चीन से अलग होने पर अमेरिका खुद उठाएगा नुकसान: चीनी विदेश मंत्रालय

US will incur losses on separation from China: Chinese Foreign Ministry
चीन से अलग होने पर अमेरिका खुद उठाएगा नुकसान: चीनी विदेश मंत्रालय
चीन से अलग होने पर अमेरिका खुद उठाएगा नुकसान: चीनी विदेश मंत्रालय

बीजिंग, 25 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चीन से अलग होने की बात पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ ली चेन ने 24 अगस्त को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि अलग होने से अपने सवाल का समाधान मछलियां पकड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ने जैसा है और अंत में अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारेंगे।

चीनी प्रवक्ता चाओ ली चेन ने कहा कि चीन अमेरिका सहयोग पारस्परिक लाभ वाला है, न कि एकतरफा वाला है। उन्होंने बल दिया कि चीन और अमेरिका के विकास को एक दूसरे से बहिष्कार करने की जरूरत नहीं है, बल्कि वे एक दूसरे का लाभ उठाकर अपना लक्ष्य पूरा कर सकते हैं। चीन और अमेरिका को अलग होने के बजाये सहयोग करना और इस विश्व के लिए अपनी जिम्मेदारी उठानी चाहिए।

उन्होंने कुछ अमेरिकी राजनीतिज्ञों से चीन पर हमला बंद कर द्विपक्षीय संबंधों को यथाशीघ्र ही सही पटरी पर लौटने के लिए बढ़ाने का अनुरोध किया।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Created On :   25 Aug 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story