महंगी हुई सब्जियां, 25 से 200 फीसदी तक बढ़ा दाम

Vegetables became expensive, prices increased by 25 to 200 percent
महंगी हुई सब्जियां, 25 से 200 फीसदी तक बढ़ा दाम
महंगी हुई सब्जियां, 25 से 200 फीसदी तक बढ़ा दाम
हाईलाइट
  • महंगी हुई सब्जियां
  • 25 से 200 फीसदी तक बढ़ा दाम

नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस)। कोरोना महामारी के संकट काल में अब खाने-पीने की चीजें भी महंगी होने लगी हैं। खासतौर से सब्जियों के दाम में बीते एक महीने में जोरदार इजाफा हुआ है। तमाम सब्जियों के खुदरा दाम में 25 फीसदी से 200 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है।

टमाटर के दाम में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। सब्जी कारोबारी बताते हैं कि बरसात में फसल खराब होने से कीमतों में बढ़ोतरी हुई।

आजादपुर कृषि उपज विपणन समिति(एपीएमसी) के चेयरमैन आदिल अहमद खान ने आईएएनएस को बताया कि बरसात के सीजन में आवक कम होने से ज्यादातर हरी सब्जियों की कीमतों में बीते एक महीने में वृद्धि दर्ज की गई है। खान के मुताबिक, डीजल की महंगाई के चलते भी सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा, सब्जी कारोबारी बताते हैं कि डीजल महंगा होने से सब्जियों की ढुलाई का खर्च बढ़ गया है।

हालांकि ग्रेटर नोएडा के खुदरा सब्जी विक्रेता मुनेंद्र को अपने खेतों से दुकानों तक सब्जी लाने में ढुलाई का कोई खर्च वहन नहीं करना पड़ता है, लेकिन वह भी पहले के मुकाबले अब ऊंचे दाम पर सब्जी बेचता है। मुनेंद्र ने अपनी दुकान से महज एक किलोमीटर की दूरी पर कुछ बिगहे जमीन पट्टा पर लेकर उसमें बैगन, लौकी, करेला, भिंडी, खीरा आदि सब्जियों की खेती की है।

मुनेंद्र ने बताया कि बरसात का सीजन शुरू होने पर आमतौर पर फसल खराब होने लगती है, जिससे उपज कम होती है। यही कारण है कि सब्जियों की कीमतें बढ़ रही है।

ओखला मंडी के आढ़ती विजय अहूजा ने बताया कि बरसात के सीजन में हर साल सब्जियों की आवक कम हो जाती है जिससे कीमतों में तेजी रहती है।

दिल्ली-एनसीआर में एक महीने में कितनी महंगी हुई सब्जियां

जून के पहले हफ्ते में खुदरा दाम (रुपये प्रति किलो)

आलू-20-25

गोभी-30-40

टमाटर-20-30

प्याज-20-25

लौकी/घिया-20

भिंडी-20

खीरा-20

कद्दू-10-15

बैगन-20

शिमला मिर्च-60

तोरई-20

कैरला-15-20

जुलाई के पहले हफ्ते में खुदरा दाम (रुपये प्रति किलो)

आलू-30-35

गोभी-60-80

टमाटर-60-80

प्याज-25-30

लौकी/घिया-30

भिंडी-30-40

खीरा-50

कद्दू-20-30

बैगन-40

शिमला मिर्च-80

तोरई-40

करैला-30

आजादपुर मंडी में को सब्जियों का औसत थोक भाव यानी मॉडल रेट (रुपये प्रति किलो)

5 जून के दाम

आलू-15.25

गोभी-14.75

टमाटर-2.75

प्याज-6

लौकी/घिया-10

भिंडी-14

खीरा-11

कद्दू-12

बैगन-15.75

शिमला मिर्च-10.25

तोरई-10.50

4 जुलाई के दाम

आलू-16.15

गोभी-36

टमाटर-29

प्याज-9.50

लौकी/घिया-12

भिंडी-16.50

खीरा-12.75

कद्दू-12

बैगन-15

शिमला मिर्च-16.50

तोरई-10

-- आईएएनएस

Created On :   5 July 2020 1:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story