फलों से ज्यादा मंहगी सब्जियां, टमाटर के बाद प्याज की कीमतों में उछाल

Vegetables sold more expensive than fruits, onion prices rise after tomato
फलों से ज्यादा मंहगी सब्जियां, टमाटर के बाद प्याज की कीमतों में उछाल
फलों से ज्यादा मंहगी सब्जियां, टमाटर के बाद प्याज की कीमतों में उछाल


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में पिछले दिनों टमाटर के दामों ने रुलाया था अब प्याज की कीमतें आसमान छू रहीं हैं। प्याज दामों ने आम आदमी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। एक हफ्ते में प्याज के दाम बहुत तेजी से बढ़े हैं और दोगुने हो गए हैं। 

पिछले हफ्ते तक प्याज 10 रुपए किलो बिक रहा था। लेकिन इस हफ्ते प्याज ने देजी पकड़ी और 22 रुपए किलो बिक रहा है। 

पांच में प्याज के दामों में ज्यादा तेजी आई है जिससे थोक बाजार में प्याज 19 रुपए प्रति किलो तो खुदरा बाजार में 22 रुपए प्रति किलो बिक रही है। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक आगे के दिनों में प्याज अभी और मंहगा हो सकता है और इसके 25 से 27 रुपए प्रति किलो तक पहुंचने के आसार हैं। 

सप्लाई में देरी और भारी बारिश से बढ़े दाम

प्याज की तेजी से बढ़ रहीं कीमतों पर व्यापारियों का कहना है कि सप्लाई में देरी करने और भारी बारिश की वजह से दामों में इजाफा हुआ हैं। साथ ही आयात निर्यात, मजदूरी के अलावा बिचोलियों की आमदनी भी प्याज की कीमत बढ़ने का एक बड़ा कारण है।

फलों के भाव बिक रहीं सब्जियां

टमाटर के रेट पिछले एक महीने से लोगों के बजट से बाहर हैं। 10-12 दिन पहले तक भी टमाटर 60-70 बिक रहा था। अब 80 से 100 रुपए किलो बिक रहा है। इसके अलावा गोभी, मटर, टिंडा, कमल ककड़ी फलों के भाव बिक रही हैं।
 

Created On :   1 Aug 2017 3:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story