वीडिया वर्स ने 47 मिलियन डॉलर की पूंजी जुटाई
By - Bhaskar Hindi |20 April 2022 3:24 PM IST
वीडियो एडिटिंग सैस प्लेटफॉर्म वीडिया वर्स ने 47 मिलियन डॉलर की पूंजी जुटाई
हाईलाइट
- कंपनी को यह निवेश मुख्य रूप से ए91 पार्टनर्स
- अल्फा वेव ग्लोबल और बिन्नी बंसल से प्राप्त हुआ है
डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। वीडियो एडिटिंग सैस प्लेटफॉर्म वीडियो वर्स ने बुधवार को बताया कि उसने सीरीज बी फंडिंग में 46.8 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई।
कंपनी ने बताया कि वह इस पूंजी का उपयोग अपनी टीम को मजबूत करने, प्रौद्योगिकी को अपडेट करने तथा विस्तार करने में करेगी।
कंपनी को यह निवेश मुख्य रूप से ए91 पार्टनर्स, अल्फा वेव ग्लोबल और बिन्नी बंसल से प्राप्त हुआ है।
गत साल अक्टूबर में कंपनी ने सीरीज ए की फंडिंग के तहत मोनेटा वेंचर्स, बारिंग प्राइवेट इक्वि टी इंडिया, बिन्नी बंसल और वेंचरीस्ट से निवेश प्राप्त किया था।
वीडिया वर्स के सह संस्थापक एवं सीईओ विनायक श्रीवास्तव ने कहा कि यह फंड कंज्यूमर की मांग और उद्योग की जरूरतों को पूरा करने के लिये हमारे इनोवेशन के लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगा।
(आईएएनएस)
Created On :   20 April 2022 7:30 PM IST
Tags
Next Story