वीडियोकॉन लोन मामला: जांच शुरू होते ही चंदा कोचर ने ली छुट्टी

डिजिटल डेस्क । ICICI बैंक की CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर चंदा कोचर विडियोकॉन विवाद में अपने खिलाफ स्वतंत्र जांच शुरू होने के दो दिन बाद ही छुट्टी पर चली गई हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक चंदा कोचर ने छुट्टी पर जाने का फैसला बैंक बोर्ड के सुझाव के बाद लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक बैंक बोर्ड के कई सदस्यों ने चंदा कोचर को छुट्टी पर जाने का सुझाव दिया। इधर बैंक मैनेजमेंट का कहना है कि चंदा कोचर एनुअल लीव पर हैं, जो पहले से ही तय थी। ऐसा कहा जा रहा था कि वीडियोकॉन मामले में चंदा कोचर के खिलाफ जांच पूरी होने तक उन्हें छुट्टी पर जाने के लिए कह दिया गया। वहीं मैनेजमेंट ने नए CEO की तलाश के लिए सर्च कमेटी गठित करने की खबर का भी खंडन किया है।
क्या है मामला?
बता दें कि चंदा कोचर पर वीडियोकॉन ग्रुप को लोन देने के मामले में अनियमितता बरतने का आरोप लगा है। 2012 में वीडियोकॉन ग्रुप को 3,250 करोड़ रुपए को लोन दिया गया। वीडियोकॉन ग्रुप का ये लोन एनपीए घोषित कर दिया गया।
लोन स्वीकृत करने वाले कंसोर्टियम की कमेटी में चंदा कोचर शामिल थीं। चंदा कोचर पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगा। वीडियोकॉन के फाउंडर वेणुगोपाल धूत ने न्यूपावर रिन्यूएबल्स में निवेश किया। न्यूपावर के फाउंडर चंदा कोचर के पति दीपक कोचर हैं। वीडियोकॉन मामले में पिछले हफ्ते सेबी ने भी चंदा कोचर को नोटिस दिया था।
चंदा कोचर के खिलाफ बैंक कर रही जांच
इस मामले में बुधवार को बैंक ने उनके खिलाफ स्वतंत्र रूप से आंतरिक जांच शुरू कर दी है। ICICI बैंक ने बुधवार को बताया कि बैंक की CEO के खिलाफ लगे आरोपों की स्वतंत्र जांच कराने का फैसला किया गया है। बैंक बोर्ड ने इस सिलसिले में जांच समिति का गठन करने का फैसला किया है, जिसकी अध्यक्षता एक स्वतंत्र शख्स करेगा। समिति ये जांच करेगी की कर्ज देने के मामले में आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है या नहीं। बैंक बोर्ड का कहना है कि उसकी ऑडिट समिति कार्रवाई को लेकर आगे फैसला करेगी। ऑडिट कमेटी ही जांच समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति करेगी।
Created On :   2 Jun 2018 11:27 AM IST