एचपी ज्वाइन नहीं करेंगे विशाल सिक्का, वायरल हो रही ख़बरों का किया खंडन

Vishal Sikka denies joining HP Enterprise post
एचपी ज्वाइन नहीं करेंगे विशाल सिक्का, वायरल हो रही ख़बरों का किया खंडन
एचपी ज्वाइन नहीं करेंगे विशाल सिक्का, वायरल हो रही ख़बरों का किया खंडन

डिजिटल डेस्क,बेंगलुरू भारत की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस के पूर्व एमडी और सीईओ विशाल सिक्का ने एचपी एंटरप्राइज से जुड़ने की खबरों को खारिज कर दिया है। सिक्का ने 18 अगस्त को अचानक इन्फोसिस के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि सिक्का बतौर चीफ टेक्निकल ऑफिसर (सीटीओ) हैवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज से जुड़ सकते हैं।

सिक्का ने एक इंटरव्यू में कहा कि,‘एचपीई से जुड़ने की खबरें गलत है। कोई मुझे जबरदस्ती इन सब अटकलों में फंसाने का प्रयार कर रहा है।’ सिक्का का यह बयान उन खबरों के बाद आया है, जिनमें कहा गया था कि इन्फोसिस के सह संस्थापक आर. नारायणमूर्ति ने अपने सलाहकारों को लिखा था कि सिक्का सीईओ से ज्यादा सीटीओ के पद के योग्य हैं। देश की दूसरी सबसे बड़ी आइटी कंपनी इन्फोसिस में बतौर चेयरमैन नंदन नीलेकणि की वापसी को सिक्का ने बेहतर विचार बताया है।

उन्होंने नीलेकणि को असाधारण प्रतिभा वाला व्यक्ति कहा। सिक्का ने कहा, ‘मैंने एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन पद छोड़ने का प्रस्ताव दिया क्योंकि मुझे लगा कि यही सभी पक्षों के हित में है। इससे नीलेकणि को काम करने के लिए खुला माहौल मिलेगा।’ सीईओ पद से इस्तीफे के तुरंत बाद सिक्का को एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन बनाया गया था और सीओओ यूबी प्रवीण राव को अंतरिम सीईओ व एमडी बनाया गया था।

Created On :   27 Aug 2017 4:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story