विमानन कंपनी विस्तारा ने थर्ड एनिवर्सरी पर दिया यात्रियों को तोहफा, सिर्फ 1099 में करें हवाई सफर

डिजिटल डेस्क , नई दिल्ली। घरेलू विमानन कंपनी विस्तारा ने अपनी तीसरी वर्षगांठ के मौके पर नया ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत कंपनी यात्रियों को महज 1099 रुपय में हवाई टिकट दे रही है। कंपनी का ये ऑफर मात्र 24 घंटो के लिए वैलिड है। टिकट विंडो 8 जनवरी रात 12 बजे से खुल चुकी है। इस ऑफर के तहत टिकट 9 जनवरी रात 11 बजकर 59 मिनट तक की बुक की जा सकती है। दरअसल विमानन कंपनी 9 जनवरी को अपनी तीसरी वर्षगांठ मनाने जा रही है। जिस पर विस्तारा ने कहा कि 24 घंटे की इस बिक्री में सभी वर्गों के लिए कम किराए की पेशकश की गई है। इसके तहत इकोनॉमी क्लास का शुरुआती किराया 1,099 रुपए, प्रीमियम इकोनॉमी का किराया 2,599 रुपए और बिजनेस क्लास का किराया 7,499 रुपए है।
ये भी पढ़ी- राहुल का पीएम -जेटली पर ट्वीट वॉर, GDP को बताया "सकल विभाजनकारी राजनीति"
ऑफर के तहत टिकटों की बुकिंग 9 जनवरी रात 11 बजकर 59 मिनट तक की जा सकेगी। इस स्कीम के तहत 17 जनवरी से 18 अप्रैल 2018 के मध्य तक की अवधि की यात्रा के लिए बुकिंग की जाएगी। ये ऑफर गोवा, बेंगलुरू, कोच्चि, मुबंई, नई दिल्ली, हैदराबाद, चंडीगढ़, अमृतसर, लखनऊ, पोर्ट ब्लेयर और चेन्नई सहित सभी 22 गंतव्यों के लिए है। विस्तारा एयरलाइन्स के बेड़े में 17 एयरबस ए320 एयरक्राफ्ट है जो देशभर के 22 गतंव्यों को जोड़ता है। कंपनी की हफ्ते में 700 फ्लाइट्स उड़ान भरती हैं। बीते तीन वर्षों के दौरान कंपनी की एयरलाइन्स से 70 लाख पैसेंजर्स ने सफर किया है।
विस्तारा के मुख्य रणनीति और वाणिज्यिक अधिकारी संजीव कपूर ने कहा, “हमारी कंपनी के परिचालन के तीन वर्ष पूरे हो गये हैं। हमारा यह नया ऑफर अपने ग्राहकों के साथ इस वर्षगांठ को मानने के साथ-साथ उनको धन्यवाद करने और अधिक यात्रियों को इस आकर्षक किराए के लिए आमंत्रित करना है।"
Created On :   9 Jan 2018 1:31 PM IST