सिर्फ 799 रुपए में हवाई सफर का मौका दे रही ये एयरलाइन, जल्दी करिए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी का सपना होता है कि एक दिन वो भी हवाई जहाज में बैठे। लेकिन ये सपना उसका सपना ही रह जाता है, क्योंकि एयर टिकट का किराया इतना महंगा होता है कि एक आम आदमी उस किराए का खर्चा नहीं उठा सकता। लेकिन अब आपका ये सपना भी पूरा होगा। क्योंकि एक डोमेस्टिक एयरलाइंस कंपनी "विस्तारा" 15 अगस्त से पहले एक ऑफर लाई है, जिसके तहत वो बस 799 रुपए में हवाई यात्रा करने का मौका दे रही है। कंपनी ने इस ऑफर का नाम "फ्रीडम टू फ्लाय" दिया है।
सिर्फ 48 घंटों का है ऑफर
विस्तारा एयरलाइंस का ये ऑफर सिर्फ 48 घंटों के लिए ही वैलिड है। ये ऑफर सोमवार यानी 7 अगस्त की रात 12 बजे से शुरु हो चुका है और ये 9 अगस्त की रात 11:59 बजे तक ही वैलिड है। इस बीच में आप इस ऑफर के तहत कम कीमत में एयर टिकट बुक करा सकते हैं। फ्रीडम टू फ्लाय ऑफर के तहत बुक की गई टिकट पर आप 23 अगस्त से 19 अप्रैल 2018 के बीच यात्रा कर सकते हैं। इस ऑफर में इकॉनामी क्लास की टिकट 799 रुपए और प्रीमियम इकॉनामी क्लास की टिकट 2,099 रुपए रखी गई है।
क्या है किराया
फ्रीडम टू फ्लाय ऑफर के तहत सबसे सस्ता टिकट 799 रुपए में श्रीनगर-जम्मू रुट पर है। इसके अलावा दिल्ली-अमृतसर का किराया 1,199 रुपए और दिल्ली-चंडीगढ़ का किराया 1,299 रुपए है। इसके साथ ही दिल्ली-श्रीनगर और दिल्ली-अहमदाबाद के बीच आप मात्र 1,499 रुपए में हवाई सफर कर सकते हैं। इस ऑफर की सबसे खास बात ये है कि इसके तहत टिकट बुक कराने पर कोई भी एडिशनल चार्ज नहीं लिया जाएगा।
पहले भी ऑफर दे चुकी विस्तारा
इससे पहले मॉनसून में ये कंपनी दो दिन के लिए "रिटर्न ऑफ द ग्रेट मॉनसून सेल" नाम से ऑफर ला चुकी है। इस ऑफर में भी कंपनी ने 799 रुपए में हवाई सफर करने का मौका दिया था।
Created On :   9 Aug 2017 9:22 AM IST