एजीआर पर फैसले के बाद वोडाफोन आईडिया के शेयर 17 फीसदी गिरे

Vodafone Idea shares fall 17% after AGRs decision
एजीआर पर फैसले के बाद वोडाफोन आईडिया के शेयर 17 फीसदी गिरे
एजीआर पर फैसले के बाद वोडाफोन आईडिया के शेयर 17 फीसदी गिरे
हाईलाइट
  • एजीआर पर फैसले के बाद वोडाफोन आईडिया के शेयर 17 फीसदी गिरे

मुंबई, 1 सितम्बर (आईएएनएस)। टेलीकॉम कंपनियों के एजीआर से संबंधित मामले पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वोडाफोन आईडिया के शेयर 17 फीसदी गिर गए जबकि भारती एयरटेल के शेयर की कीमतों में 4 फीसदी से अधिक की वृद्धि देखी गई।

दोपहर के 12.30 के करीब भारती एयरटेल के शेयर बीएसई सेंसेक्स पर 23.80 रुपये की उछाल के साथ 537.75 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो पहले से 4.63 फीसदी ज्यादा था।

वोडाफोन आईडिया के शेयर 1.79 रुपये की गिरावट के साथ 8.40 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो पहले से 17.57 फीसदी कम था।

न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा है कि किश्तों का भुगतान हर आगामी वर्ष की 7 फरवरी तक हो जाना चाहिए।

शीर्ष अदालत ने दूरसंचार कंपनियों से यह भी कहा कि इसमें कोई गड़बड़ी होने पर अधिक ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा और भुगतान न होने की स्थिति में कोर्ट की अवमानना की कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा।

अन्य टेलीकॉम कंपनियों की अपेक्षा वोडाफोन आईडिया की स्थिति आर्थिक रूप से कमजोर है। कंपनी ने कहा कि अगर उन्हें एक बार में बकाए राशि का भुगतान करना पड़े, तो उन्हें अपना कारोबार बंद करना होगा।

 

एएसएन-एसकेपी

Created On :   1 Sept 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story