Vodafone का खतरनाक Offer, मात्र 244 रुपए में पाएं 70 GB डाटा

Vodafones Dangerous Offer, get only Rs 244 for 70 GB data
Vodafone का खतरनाक Offer, मात्र 244 रुपए में पाएं 70 GB डाटा
Vodafone का खतरनाक Offer, मात्र 244 रुपए में पाएं 70 GB डाटा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। रिलायंस जियो को चुनौती देने के लिए हाल ही में Idea और Aircel की तरफ से शानदा Offers पेश किए गए थे और अब Vodafone India की तरफ से एक नया प्लान लॉन्च किया गया है जिसके तहत यूजर्स को 244 रुपए का रिचार्ज कराने पर 1GB 4G डाटा 70 दिनों के लिए मिलेगा यानी 70GB 4G डाटा। 

Vodafone का ये नया offer सिर्फ नए यूजर्स के लिए है, जिनके पास 4G प्रीपेड सिम है और पहली बार 244 रुपए का रिचार्ज कराने पर ही इस Offer का फायदा लिया जा सकता है। इस Offer में यूजर्स को 70GB 4G डाटा के साथ अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा भी है, हालांकि ये कॉलिंग सिर्फ Vodafone नेटवर्क पर ही मिलेगी। दूसरी बार रिचार्ज कराने पर 70 दिनों की बजाय 35 दिनों की वैलिडिटी ही मिलेगी। अपने इस नए Offer के बलबूते Vodafone नए ग्राहकों को जोड़ना चाहती है। 

पुराने यूजर्स के लिए क्या है Offer? 

पुराने यूजर्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग सभी नेटवर्क पर और 56GB 4G डाटा 346 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगा, जिसकी वैलिडिटी 56 दिनों की ही रहेगी। 

जियो का क्या है प्लान? 

रिलायंस जियो ने अपने धन धना धन ऑफर को अपग्रेड करते हुए 399 रूपए का प्लान पेश किया है। जिसके तहत कंपनी अपनी ग्राहकों को 84 दिनों के लिए 84 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है। 

क्या है आईडिया का प्लान? 

आईडिया ने ये ऑफर अपने प्री-पेड यूजर्स के लिए पेश किया है, जिसके तहत कंपनी अपने प्री-पेड यूजर्स को 453 रुपए में 84 दिनों के लिए 84 जीबी3G डाटा दे रही है, जिसके तहत आप रोजाना 1 जीबी तक डाटा यूज कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें हर हफ्ते 1200 मिनट कॉलिंग के लिए दिए जाएंगे, जिसमें रोज आप 300 मिनट तक की कॉलिंग कर सकते हैं। इससे ज्यादा की कॉलिंग करने के बाद आपको 30 पैसे प्रति मिनट की दर से चुकाने होंगे। यह प्लान 2G,3G और 4G सभी नेटवर्क के लिए है, हालांकि इसकी मैक्सिमम स्पीड 3G ही रहेगी।

एयरसेल ने क्या प्लान पेश किया था? 

एयरसेल ने अपने यूजर्स के लिए 348 रुपए का प्लान लेकर आई थी, जिसके तहत यूजर्स को 84 दिनों के लिए 84 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। हालांकि इस प्लान को फिलहाल उत्तरप्रदेश (ईस्ट) सर्कल के लिए ही लांच किया गया है। और इस प्लान में भी कंपनी 3G स्पीड ही दे रही है। 

Created On :   28 July 2017 1:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story