चाहते है बच्चे का उज्जवल भविष्य तो SIP में करें निवेश 

Want a bright future for the child, then invest in SIP
चाहते है बच्चे का उज्जवल भविष्य तो SIP में करें निवेश 
चाहते है बच्चे का उज्जवल भविष्य तो SIP में करें निवेश 
हाईलाइट
  • 7 साल तक जमा करना होगा 15000 हजार।
  • 7 साल बाद मिलेगा 20 लाख रूपये फंड।
  • बच्चे के भविष्य के लिए SIP में करें निवेश।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्‍ली। अगर आप अपने बच्‍चे के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और चाहते हैं उसके कैरियर के लिए पैसों की कमी ना हो। तो SIP में निवेश कर आप ऐसा कर सकते हैं। इसमें निवेश कर आप अपने बच्चे के लिए 20 लाख रुपए का फंड जमा कर सकते हैं। इसके लिए आपको 7 साल तक SIP में हर माह 15,000 रुपए का निवेश करना होगा। अगर आप ऐसा करते हैं तो बच्चे की हायर एजुकेशन के लिए 20 लाख रुपए का फंड जमा कर सकते हैं। 

20 लाख रुपए के फंड से आप अपने बच्चे को उच्च शिक्षा प्राप्त करा सकते हैं। यह फंड आपके बच्‍चे के करियर को अच्छा बनाने में आपकी काफी मदद कर सकता है। समय रहते अगर आप ऐसा कर लेते हैं तो पैसों की कमी आपके बच्‍चे के कैरियर में बाधा नहीं बनेगी और आपको अपने बच्‍चे की हायर एजुकेशन के लिए एजुकेशन लोन नहीं लेना होगा। 

जानते हैं एसआईपी की इस स्कीम के बारे में 
20 लाख रुपए फंड जमा करने के लिए आपको 7 साल तक सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान यानी SIP में हर माह 15000 रुपए निवेश करना होगा। अगर आपको 7 साल में आपके निवेश पर 13 फीसदी रिटर्न मिलता है। तो 7 साल के बाद आपका टोटल फंड 20 लाख रुपए हो जाएगा। इसके अलावा अगर आप लंबी अवधि के लिए एसआईपी म्‍यूचुअल फंड स्कीमों में निवेश करते हैं तो आपको 15 फीसदी तक रिटर्न मिलता है। 

बढ़ रही है हायर एजुकेशन की लागत
अगर आपको लगता है कि आपके बच्‍चे की हायर एजुकेशन के लिए यह रकम कम होगी। तो उसके हिसाब से आप एसआईपी में निवेश की गई मंथली रकम को बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके बच्‍चे की उम्र 2 या 3 साल है तो एसआईपी में निवेश से उसकी हायर एजुकेशन के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा फंड बनाने के लिए अधिक समय मिलेगा। ऐसे में आप एसआईपी में कम राशि निवेश कर अपने बच्‍चे के भविष्य के लिए बड़ा फंड बना सकते हैं। 

लेना पड़ेगा महंगा पर्सनल लोन 
अपने बच्‍चे की हायर एजुकेशन के लिए अलग से कोई फंड नहीं बनाते या सेविंग नहीं करते हैं। तो हो सकता है आपको एजुकेशन लोन लेना पड़े। या फिर पैसे का इंतजाम करने के लिए पर्सनल लोन जैसा म‍हंगा लोन लेना पड़े। लोअर मिडिल क्‍लास या मिडिल क्‍लास में बड़े पैमाने पर लोगों को अपने बच्‍चे की हायर एजुकेशल के लिए महंगा लोन लेना पड़ता है। ऐसे में अगर आप सही समय पर प्‍लानिंग के साथ सेविंग करते हैं तो आप महंगा लोन लेने की स्थिति से बच सकते हैं।

Created On :   5 Aug 2018 12:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story