रुपए की लगातार गिरावट से महंगे हो सकते हैं कार, टीवी

- टैक्स कटौती के बावजूद कार
- टीवी जैसे आइटम्स फिर हो सकते है महंगे।
- रुपए में आई गिरावट से इंपोर्ट महंगा हो गया है। इसलिए मैन्युफैक्चर्स अब कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।
- रुपए में लगातार आ रही गिरावट की वजह से ये आइटम्स हो सकते है महंगे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई आइटम्स पर टैक्स घटाया गया था। इस कटौती के बाद टीवी, फ्रिज जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के अलावा कार जैसी चीजों के भी सस्ते होने की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन अब इन उम्मीदों पर पानी फिर सकता है। इसकी वजह रुपए में आ रही लगातार गिरावट है। इस गिरावट ने प्रोडक्ट्स से जुड़े पार्ट्स के इंपोर्ट को महंगा कर दिया है। पार्ट्स महंगे होने के बाद मैन्युफैक्चर्स अब कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।
बीते दिनों मजबूत हुआ डॉलर, रुपए कमजोर
यूएस में बढ़ते इंटरेस्ट रेट के साथ ट्रेड वॉर पर वैश्विक अस्थिरता से बीते कुछ महीनों में डॉलर मजबूत हुआ है और रुपया उसके मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। यहां तक की दूसरी एशियन करंसी के मुकाबले रुपए का परफॉर्मेंस सबसे ज्यादा खराब रहा है। विशेषज्ञ बताते है कि गिरावट का दौर आने वाले कुछ दिनों तक भी जारी रह सकता है। रुपये में कमजोरी के चलते इंपोर्ट महंगा हुआ है और घरेलू मैन्युफैक्चरर्स के लिए उत्पादन की लागत बढ़ गई है।
क्या कहा मारूति के डायरेक्टर ने?
देश की सबसे बड़ी कारमेकर कंपनी मारूती बड़े पैमाने पर स्थानीय स्तर पर ही मैन्युफैक्चरिंग करती है। लेकिन, अब अपनी परचेजिंग या फिर वेंडर्स की खरीद के लिए वह काफी हद तक डॉलर पर निर्भर करती है। मारुति सुजुकी के सीनियर डायरेक्टर आर.एस. कालसी ने कहा कि रुपए की गिरावट के चलते कंपनी कीमतों का आकलन कर सकते हैं। जापान की ही कंपनी टोयोटा का भी कहना है कि वह रुपये में लगातार गिरावट पर नजर बनाए हुए है।
Created On :   25 July 2018 5:22 PM IST