बिहार की राजनीतिक उठापटक का देश के बाजार पर होगा ये असर

डिजिटल डेस्क,पटना। बिहार की राजनीति में बुधवार को जितनी तेजी से घटनाक्रम बदले, उतनी तेजी से शायद कभी नहीं बदले होंगे। देर शाम को सीएम नीतीश ने इस्तीफा दिया, थोड़ी देर बाद पीएम मोदी ने ट्विट कर नीतीश को बधाई दी फिर बीजेपी ने नीतीश को समर्थन देने का एलान कर दिया और रात में ही राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया। आज नीतीश दोबारा सीएम पद की शपथ लेंगे। नीतीश के इस्तीफे के बाद महागठबंधन भी खत्म हो गया। इस महागठबंधन के टूटने से राजनीती पर तो असर पड़ेगा ही,साथ ही साथ इसका असर इकॉनमी पर भी पड़ने के आसार हैं। आइए जानते हैं इस महागठबंधन के टूटने से मार्केट पर क्या असर पड़ सकता है।
risk premium गिरने के आसार
जब-जब देश में नई सरकार आई है उसका सीधा असर मार्केट पर पड़ा है। उत्तरप्रदेश के चुनावों में बीजेपी की जीत से शेयर मार्केट में उछाल आ गई थी। बीजेपी की शानदार जीत ने इन्वेस्टर को एट्रेक्ट किया जिससे मार्केट में तेजी आई। अब बिहार में इस तरह से राजनीती में बदलाव होना और अचानक से सरकार बदल जाने से इसका असर रिस्क प्रीमियम पर पड़ सकता है। कई इकोनॉमिस्ट का भी यही कहना है कि इससे रिस्क प्रीमियम गिरने के आसार हैं। जिसका असर राज्य की इकॉनमी पर पड़ेगा।
अजय बग्गा (OPC Asset Solution)
कोई असर नहीं होगा।
कई इकोनॉमिक एनालिस्ट का ये भी मानना है कि इससे कोई खास असर नहीं पड़ने वाला है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कोई भी मार्केट सबसे ज्यादा इकोनॉमिक आउटलुक, कंपनी की कमाई, मैक्रोइकोनॉमिक फैक्टर्स पर डिपेंड रहता है, लेकिन बिहार के पूरे राजनीतीक घटनाक्रम का इनमें से किसी भी फैक्टर्स पर कोई असर नहीं पड़ रहा है, जिससे ये कहा जा सकता है कि इससे मार्केट पर किसी भी तरह का पॉजिटिव या निगेटिव असर पड़ने के कोई आसार नहीं है। अगर कोई असर होगा भी तो अब 2019 के लोकसभा इलेक्शन में ही होगा, लेकिन उससे पहले इसकी कोई उम्मीद नहीं की जा सकती।
संजय दत्त ( Director, Quantum Securities)
Created On :   27 July 2017 9:36 AM IST