फेसबुक-जियो साझेदारी से उपभोक्ता व किराना दुकानों के बीच लेनदेन बढ़ने से व्हाट्सएप को होगा फायदा
नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। फेसबुक द्वारा रिलायंस जियो में इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने से मैसेंजर प्लेटफॉर्म को उपभोक्ता और किराने की दुकान के बीच होने वाले वाणिज्यिक लेनदेन से लाभ मिलेगा।
इसके साथ ही फेसबुक के निवेश से रिलायंस की डिजिटल पहलों को भी मजबूती मिलेगी।
क्रेडिट सुइस की एक रिपोर्ट के अनुसार, नई वाणिज्यिक पहल के साथ लेनदेन में व्हाट्सएप का लाभ उठाना शामिल है। घोषणा में जियोमार्ट (आरआईएल की नई वाणिज्य पहल का मंच), रिलायंस रिटेल और व्हाट्सएप के बीच एक साझेदारी शुरू करना शामिल है।
वर्तमान में न्यू कॉमर्स रिलायंस रिटेल के दायरे में है और जियो प्लेटफार्मों के बाहर है। यह साझेदारी उपभोक्ता और किराने की दुकानों के बीच होने वाले नए वाणिज्यिक लेनदेन के साथ मैसेंजर प्लेटफॉर्म को लाभ पहुंचाने का काम करेगी।
क्रेडिट सुइस ने कहा, इस सौदे से मार्च 2021 तक कर्ज मुक्त होने के कंपनी (आरआईएल) के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। 31 दिसंबर, 2019 के आंकड़े के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह पर 1,531 अरब रुपये का कर्ज है। फेसबुक के इस निवेश से आरआईएल मार्च 2021 तक ऋण मुक्त हो जाएगी।
क्रेडिट सुइस ने कहा, आरआईएल ने अपने डिजिटल कारोबार का पुनर्गठन करते हुए एकीकृत पूर्ण अनुषंगी जियो प्लेटफॉर्म का गठन किया है। इस प्लेटफॉर्म में मोबाइल, ब्रॉडबैंड, एप, टेक कैपेबिलिटी (एआई, बिग डाटा, आईओटी) और निवेश (डेन, हैथवे) जैसी कंपनी के सभी तरह के डिजिटल उत्पाद एवं पहल को शामिल किया गया है।
इस तरह से फेसबुक का निवेश आरआईएल की डिजिटल पहलों को आगे बढ़ाएगा।
क्रेडिट सुइस की तरह ही राय जाहिर करते हुए बर्नस्टीन ने कहा है कि यह साझेदारी दोनों कंपनियों के लिए रणनीतिक है।
बर्नस्टीन ने एक रिपोर्ट में कहा कि रिलायंस और फेसबुक ने जियोमार्ट को व्हाट्सएप के साथ एकीकृत करने की योजना बनाई है।
बर्नस्टीन ने कहा, फेसबुक पहले ही व्हाट्सएप को भारत में कस्टमर सर्विस/सोशल कॉमर्स टूल के रूप में शुरू कर चुका है। इसके तहत ब्रांड और रिटेल सीधे ग्राहकों से बात कर सकते हैं। इस साझेदारी के साथ जियोमार्ट के छह करोड़ छोटे व्यापारी और रिलायंस जियो दोनों को फायदा मिल सकता है।
रिलायस इंडस्ट्रीज के जियो और दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किं ग साइट फेसबुक के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई है। इस साझेदारी के तहत फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म में 9.99 प्रतिशत स्टेक के लिए 43,574 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है। इस बड़े समझौते के बाद फेसबुक अब जियो की सबसे बड़ी माइनॉरिटी शेयरहोल्डर बन जाएगी।
Created On :   22 April 2020 8:31 PM IST