अपनी कमाई के साथ ही समझ आ जाती है पैसों की भी अहमियत

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। आपने कई बार अपने माता पिता से एक महंगे स्मार्ट फोन या कीमती ब्रैंडेड कपडे दिलाने की जिद की होगी। कई बार तो अपनी पॉकेट मनी बढ़ाने को लेकर शायद आप उनसे लड़ भी लिए होंगे। लेकिन जैसे ही आप पैसे कमाने लगते हैं आपको इस बात का एहसास होता है कि आपके माता-पिता कैसे आपकी हर डिमांड को पूरा करते थे। सच तो है कि पहली कमाई के साथ ही हम ये समझ जाते हैं कि पैसे कमाना और बचाना कितना मुश्किल है। तो आईये आपको कुछ ऐसी बातों से रू-ब-रू कराते हैं जिन्हें जानकर आप खुद को इनसे ज़रूर रिलेट करेंगे।
पैसा कमाना नहीं है इतना आसान
भले ही आप कॉर्पोरेट वर्ल्ड में अच्छी सैलरी पर काम करते हों या फिर आपका अपना कोई बिजनेस है लेकिन हर महीने की सैलरी उठाने के लिए हमें खुद को उस काबिल साबित करना जरूरी होता है। आपको इस बात का एहसास होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता कि एक-एक पैसा कमाने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है।
सेविंग है जरूरी
अपने खर्चों के लिए आप ही जिम्मेदार हैं इसलिए आप हमेशा अपनी सैलरी से कुछ पैसा बचाने की कोशिश जरूर करते होंगे, ताकि किसी जरूरत के वक्त आपको कोई दिक्कत ना आए।
माता पिता कैसे करते थे मैनेज
जैसे ही आपको ये पता चलता है कि एक बेहतर जिंदगी के लिए पैसा कमाना कितना मुश्किल होता है, वैसे ही आपको अपने माता-पिता की याद आ जाती है। आप सोचने लगते हैं कि कैसे उन्होंने आपकी हर जरूरत का ध्यान रखा जबकि उनके पास तो नौकरी छोड़कर घर बैठने का ऑप्शन भी नहीं था जो कि आपके पास है।
खर्च की प्राथमिकता
आप अपने पैसों को कहा और कैसे खर्च करना है इसकी प्लानिंग करने लग जाते हैं क्योकि कहीं न कहीं आप भी जानते हैं कि अगर आपने कोई नई कार खरीदी है तो उसकी EMI भी आप ही को भरनी है।
टैक्स प्लानिंग
देश के लिए जिम्मेदारी तो हर नागरिक की होती है, ऐसे में आपको इन चीजों के बारे में ध्यान रखना भी जरूरी है जैसे- प्रोविडेंट फण्ड, इन्वेस्टमेंट डिक्लरेशन, फाइलिंग रिटर्न्स। ये सब पैसे बचाने में आपकी मदद करेंगे जिससे आप अपने पैसे हिसाब से खर्च कर पाएंगे।
Created On :   3 Feb 2018 3:08 PM IST