अपनी कमाई के साथ ही समझ आ जाती है पैसों की भी अहमियत 

When you spend  your hard money you discover few things.
अपनी कमाई के साथ ही समझ आ जाती है पैसों की भी अहमियत 
अपनी कमाई के साथ ही समझ आ जाती है पैसों की भी अहमियत 

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। आपने  कई बार अपने माता पिता से  एक महंगे स्मार्ट फोन या कीमती ब्रैंडेड कपडे दिलाने की जिद की होगी। कई बार तो अपनी पॉकेट मनी बढ़ाने को लेकर शायद आप उनसे लड़ भी लिए होंगे। लेकिन जैसे ही आप पैसे कमाने लगते हैं आपको इस बात का एहसास होता है कि आपके माता-पिता कैसे आपकी हर डिमांड को पूरा करते थे। सच तो है कि पहली कमाई के साथ ही हम ये समझ जाते हैं कि पैसे कमाना और बचाना कितना मुश्किल है। तो आईये आपको कुछ ऐसी बातों   से रू-ब-रू कराते हैं जिन्हें जानकर आप खुद को इनसे ज़रूर रिलेट  करेंगे।  

पैसा कमाना नहीं है इतना आसान

Image result for indian money

 

भले  ही आप  कॉर्पोरेट वर्ल्ड  में अच्छी सैलरी पर काम करते हों या फिर आपका अपना कोई बिजनेस है लेकिन हर महीने की सैलरी उठाने के लिए हमें खुद को उस काबिल साबित करना जरूरी होता है। आपको इस बात का एहसास होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता कि एक-एक पैसा कमाने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है। 


सेविंग है जरूरी

Image result for saving money-


अपने खर्चों के लिए आप ही जिम्मेदार  हैं इसलिए आप हमेशा अपनी सैलरी से कुछ पैसा बचाने की कोशिश जरूर करते होंगे, ताकि किसी जरूरत के वक्त आपको कोई दिक्कत ना आए। 

माता पिता कैसे करते थे  मैनेज

Image result for parents

 

जैसे ही आपको ये पता चलता  है कि एक बेहतर जिंदगी के लिए पैसा कमाना कितना  मुश्किल  होता  है, वैसे ही आपको अपने माता-पिता की याद आ जाती है। आप सोचने लगते हैं कि कैसे उन्होंने आपकी हर जरूरत का ध्यान रखा जबकि उनके पास तो नौकरी छोड़कर घर बैठने का ऑप्शन भी नहीं था जो कि आपके पास है।  

खर्च की प्राथमिकता 

Related image

 

आप अपने पैसों को कहा और कैसे खर्च करना है इसकी प्लानिंग करने लग जाते हैं क्योकि कहीं न कहीं आप भी जानते हैं कि अगर आपने कोई नई कार खरीदी है तो उसकी EMI भी आप ही को भरनी है।  


टैक्स प्लानिंग

Image result for tax planning

 

देश के लिए जिम्मेदारी तो हर नागरिक की होती है, ऐसे  में आपको इन  चीजों के बारे में ध्यान रखना भी जरूरी है जैसे- प्रोविडेंट फण्ड, इन्वेस्टमेंट डिक्लरेशन, फाइलिंग रिटर्न्स। ये सब पैसे बचाने में आपकी मदद करेंगे जिससे आप अपने पैसे हिसाब से खर्च  कर पाएंगे।  

Created On :   3 Feb 2018 3:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story