यमुना प्राधिकरण ने वीडियो-कांफ्रेंसिंग पर ही 26.70 करोड़ का निवेश करा लिया
गौतमबुद्ध नगर, 12 मई (आईएएनएस)। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को औद्योगिक भूखंडों की आवंटन प्रक्रिया शुरू कर दी। सोशल डिस्टेंसिंग को सर्वोपरि रखते हुए आवंटन प्रक्रिया का आयोजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये किया गया। आवंटन प्रक्रिया प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह की अध्यक्षता में पूरी की गयी।
जानकारी के मुताबिक, आवंटन प्रक्रिया के दौरान मंगलवार को आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में समिति के बाकी सदस्य भी मौजूद रहे। आवंटन प्रक्रिया में औद्योगिक भूखंड लेने के इच्छुक ग्राहकों का इंटरव्यू भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ही लिया गया।
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया, इस आवंटन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सभी आवेदकों से काफी पहले ही उत्तर प्रदेश शासन की वेबसाइट निवेश-मित्र को जरिये ऑनलाइन आवेदन किया था। मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समिति के सामने हुए साक्षात्कार में तीन आवेदकों को सफल घोषित किया गया।
मुख्य कार्य पालक अधिकार डॉ सिंह के अनुसार, इन तीन सफल आवेदकों में मैसर्स क्लिफटन पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स पूजा प्रोसेसर्स और मैसर्स एसपी एस फाइन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड को सफल घोषित किया गया। इन तीनों को क्रमश: 6, 5 और 5 हजार स्क्वायर मीटर के औद्योगिक प्लाट का आवंटन किया गया। इन सभी सफल आवेदकों को प्राधिकरण ने सेक्टर 33 में प्लाट आवंटित किये हैं।
सभी सफल आवेदक अपना आवंटन पत्र यूपी निवेश मित्र वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। इस आवंटन से यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को 26.70 करोड़ रुपये का निवेश मिला है। वहीं इस आवंटन से क्षेत्र में 941 रोजगार का सृजन होगा।
Created On :   12 May 2020 11:30 PM IST