डिजिटल क्षेत्र में देश सेवा के लिए आ रहे युवा : महेंद्र नाथ पांडेय
नई दिल्ली, 13 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय कौशल विकास मंत्री महेन्द्र नाथ पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा दे रही है। इसके चलते आज देश के युवा डिजिटल माध्यमों से अपना कौशल तो बढ़ा ही रहे हैं, रोजगार भी चला रहे हैं। साथ ही देश सेवा के लिए इस क्षेत्र में आगे भी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि डिजिविद्यापीठ के माध्यम से देश में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने की एक नई मुहिम शुरू की गई है।
आनलाइन प्लेटफार्म डिजिविद्यापीठ के आरंभ होने के मौके पर जारी संदेश में पांडे ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई युवा डिजिटल क्षेत्र में कोई नई पहल कर देश सेवा के लिए आगे आता है तो बेहद प्रशन्नता और संतोष प्राप्त होता है। उन्होंने डिजिविद्यालपीठ की सफलता उम्मीद व्यक्त की।
डिजिविद्यापीठ एक ऐसा उपक्रम है जो युवाओं को अपनी क्षमता विकास के लिए आनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। इसके जरिये तीन तरह के पाठ्यक्रम आरंभ किए गए हैं। एक डिजिटल मार्केटिंग, दूसरा पर्सनल फाइनेंस मैनेजमेंट तथा तीसरा साफ्ट स्किल जिसमें पर्सनालिटी डवलपमेंट शामिल है। यह बेहद किफायती है।
डिजिविद्यापीठ के प्रमुख प्रदीप खत्री ने बताया कि यह कम अवधि के कोर्स हैं जिन्हें मोबाइल या कम्प्यूटर के जरिये लोग सीख सकते हैं। लेकिन ये बहुद्देश्यीय हैं। जैसे रोजगार हासिल करने, रोजगार शुरू करने, क्षमता बढ़ाने के लिए उपयोगी हैं। इसी प्रकार ये नौकरीपेशा, व्यवसायी और छात्र सभी के लिए यह उपयोगी साबित होंगे।
उन्होंने कहा कि डिजिविद्यापीठ द्वारा शुरू किए गए कोर्सेज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि व्यक्ति अपने करियर के शुरुआती दौर में हो या लंबा सफर तय किया हो सभी के लिए उपयोगी हैं। इस आनलाइन प्लेटफार्म का उद्देश्य सभी को उनके कार्यक्षेत्र में नए नजरिये से देखने और चुनौतियों को सुलझाने के लिए तैयार करना है।
Created On :   13 Jun 2020 6:00 PM IST