Operation Sindoor: एयरस्ट्राइक के बाद देशभर में हाई अलर्ट, एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट ने रद्द कीं कई उड़ानें

- भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मिसाइल हमले किए हं
- 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया गया है
- हाई अलर्ट के मद्देनजर 200 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुईं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने बुधवार सुबह पाकिस्तान के खिलाफ मिसाइल हमले कर बदला ले लिया है। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया। सेना ने इस ऑपरेशन को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया। इसके बाद से देशभर में हाई अलर्ट है, जिसे मद्देनजर 200 से ज्यादा फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है।
श्रीनगर, लेह, जम्मू और अमृतसर सहित कम से कम 18 हवाईअड्डे अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए। जबकि, इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और अन्य एयरलाइनों ने अपनी कई उड़ानों को रद्य कर दिया है। कई एयरलाइंस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
एयर इंडिया की ये उड़ानें हुई रद्द
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एयर इंडिया ने पोस्ट किया है, जिसके अनुसार जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और रोजकोट की फ्लाइट 10 मई तक बंद रहेंगी। साथ ही जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। आप 011-69329333 / 011-69329999 पर कॉल कर सकते हैं या उनकी वेबसाइट पर जा सकते हैं।
इंडिगो ने एक्स पर दी जानकारी
इंडिगो ने ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई उड़ानों के रद्य होने की जानकारी दी है। जिसके अनुसार, श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला और बीकानेर से आने-जाने वाली उड़ानें रद्य की गई हैं। एयरलाइन ने कहा है कि एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लेना चाहिए।
अकासा एयर ने कई उड़ानें रद्द की
अकासा एयर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि, क्षेत्र में मौजूदा स्थिति के कारण, श्रीनगर से आने-जाने वाली उसकी सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। एयरलाइन ने कहा कि, क्षेत्र में मौजूदा स्थिति के कारण, श्रीनगर हवाई अड्डे को नागरिक परिचालन के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हुई हैं।
स्पाइसजेट की उड़ानें भी रद्द
स्पाइसजेट ने भी कई उड़ानों के रद्य किए जाने की जानकारी शेयर की है। एयरलाइन ने कहा है कि, उत्तरी भारत के कई हवाई अड्डे, जैसे धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर के लिए उड़ानें अगले आदेश तक बंद कर दी गई हैं। यात्रियों को परेशानी हो सकती है, इसलिए यात्रा करने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर लें।
कुल 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द
इसके अलावा कतर एयरलाइंस सहित अन्य ने भी उड़ानों को रद्य किए जाने की जानकारी दी है। इनमें करीब 200 से ज्यादा उड़ानें शामिल हैं। इसमें दिल्ली एयरपोर्ट से भी रद्द की गई 35 से ज्यादा फ्लाइट्स (23 डिपार्चर, 8 अराइवल और 4 इंटरनेशनल फ्लाइट्स) शामिल हैं।
Created On :   7 May 2025 5:21 PM IST