Operation Sindoor: भारतीय सेना ने जारी किया आतंकी शिविर पर मिसाइल गिरने का वीडियो, चंद पलों में ढही आतंक की दुनिया

भारतीय सेना ने जारी किया आतंकी शिविर पर मिसाइल गिरने का वीडियो, चंद पलों में ढही आतंक की दुनिया
  • भारतीय सेना ने आतंकी शिविर पर की एयरस्ट्राइक
  • सामने आया हमले का वीडियो
  • चंद सेकंड में तबाह हुआ अब्बास आतंकी शिविर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बादला लेने के लिए भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदू चलाया। इस कार्रवाई में पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया। इनमें से एक आतंकी ठिकाने को तबाह करने का वीडियो भारतीय सेना ने शेयर किया है। यह ठिकाना है पीओजेके यानी पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में स्थिर अब्बास आतंकी शिविर।

भारतीय सेना के मुताबिक, कोटली में अब्बास आतंकी शिविर लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आत्मघाती हमलावरों के प्रशिक्षण का मुख्य केंद्र था और इसमें 50 से अधिक आतंकवादियों के लिए महत्वपूर्ण प्रशिक्षण बुनियादी ढांचा था। यह एओसी से 13 किलोमीटर दूर स्थित है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे भारतीय वायुसेना के मिसाइल हमले से कई एकड़ में फैला आतंकी शिविर चंद पलों में तबाह हो गया।

इसके अलावा बीबीसी ने भी एक वीडियो जारी किया है। यह वीडियो पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद का है जहां 6-7 मई की रात भारतीय सेना ने एयरस्ट्राइक की थी। कहा जा रहा है कि मुजफ्फराबाद में बरनाला कैंप भिंबर आतंकी शिविर है स्थित है। एओसी से 9 किलोमीटर दूर इस कैंप पर हथियारों की हैंडलिंग आईईडी और जंगल सर्वाइवल की ट्रेनिंग दी जाती थी।

इन 9 ठिकानों पर भारत ने की एयरस्ट्राइक

बरनाला कैंप भिंबर (मुजफ्फराबाद), अब्बास कैंप (कोटली), गुलपुर कैंप (कोटली), सरजल कैंप (सियालकोट), महमूना जाया कैंप (सियालकोट), मरकज़ तैयबा (मुरीद के), मरकज़ सुब्हान अल्लाह (बहावलपुर), सैयदना बिलाल कैंप, सवाई नाला कैंप (मुजफ्फराबाद)।

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को दी सिंदूर ऑपरेशन की रिपोर्ट

पीएम मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रिपोर्ट दी। इससे पहले प्रधानमंत्री ने सीसीएस और कैबिनेट की मीटिंग की। इस दौरान पीएम ने कहा, ''हम सभी के लिए गर्व का दिन है।'' इस बीच सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है कि पीएम मोदी की नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड की यात्रा स्थगित कर दी गई है।

Created On :   7 May 2025 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story