CBSE 12th Result: 100% ट्रांसजेंडर छात्र हुए पास, 99.67% लड़कियां रही उत्तीर्ण
डिजिटल डेस्क,दिल्ली। CBSE ने शुक्रवार को 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया, जिसमें ट्रांसजेंडर छात्रों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है। तो, कुल 99.37% छात्र उत्तीर्ण हुए, जिनमें 99.13% लड़के और 99.67% लड़कियां पास होने की लिस्ट में शामिल रहे। बोर्ड की तरफ से जारी रिजल्ट के मुताबिक, साल 2021 में 12वीं के कुल 6149 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है।
ट्रांसजेंडर छात्रों का रिजल्ट 100 फीसदी रहने के कारण इस बार कोई भी ट्रांसजेंडर छात्र न तो अनुत्तीर्ण छात्रों की श्रेणी में रखा गया न ही कंपार्टमेंट कैंटेगरी में ट्रांसजेंडर छात्रों का नाम है।
प्रसिद्ध शिक्षाविद् सीएस कांडपाल के मुताबिक, ट्रांसजेंडर छात्रों का 100% रिजल्ट न केवल ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणादायक उपलब्धि है। वहीं सरकारी स्कूलों की बात की जाएं, तो उन्होंने भी नया कीर्तिमान स्थापित किए हैं। दरअसल, सरकारी स्कूलों पिछले साल 94.94 छात्र 12वीं कक्षाओं में उत्तीर्ण हुए थे, वहीं इस साल 99.72 प्रतिशत छात्र 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का रिजल्ट भी पिछली बार के मुकाबले काफी बेहतर हुआ है।
Created On :   31 July 2021 3:23 PM IST