Nagpur News: नागपुर यूनिवर्सिटी में विभिन्न प्रजातियों के 300 पेड़, सर्वाधिक ऑक्सीजन, औषधीय गुण भी शामिल

नागपुर  यूनिवर्सिटी में विभिन्न प्रजातियों के 300 पेड़, सर्वाधिक ऑक्सीजन, औषधीय गुण भी शामिल
  • शैक्षणिक परिसर में वृक्षारोपण अभियान चलाया
  • परिसर प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण करने की तैयारी

Nagpur News विभिन्न औषधीय गुणों और सर्वाधिक ऑक्सीजन प्रदान करने वाले वृक्षों से राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय का शैक्षणिक परिसर हरा-भरा होगा। विश्वविद्यालय के उद्यान विभाग और महानगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में हाल ही में शैक्षणिक परिसर में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। प्रभारी कुलगुरु डॉ. माधवी खोडे चवरे और मनपा अतिरिक्त आयुक्त बी. वैष्णवी के करकमलों से वृक्षारोपण कर इस अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत विभिन्न प्रजातियों के कुल 300 पेड़ लगाए गए।

विश्वविद्यालय का महात्मा ज्योतिबा फुले शैक्षणिक परिसर प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण हो, इस उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष परिसर में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाता है। महानगरपालिका के सहयोग से विश्वविद्यालय का उद्यान विभाग यह अभियान संचालित करता है। गृह विज्ञान विभाग और गणित विभाग के सामने खुले मैदान में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान मार्गदर्शन करते हुए कुलगुरु डॉ. माधवी खोडे चवरे ने सभी विभाग प्रमुखों, शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों से अपनी मां के नाम पर कम से कम एक पेड़ लगाने की अपील की। इस कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. राजू हिवसे, वित्त व लेखा अधिकारी हरीश पालीवाल, रसायन शास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. नंदकिशोर करडे, गणित विभाग प्रमुख डॉ. गणेश केदार, भौतिक शास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. ओमप्रकाश चिमणकर, गृह विज्ञान विभाग प्रमुख डॉ. वंदना धवड, महानगरपालिका उपायुक्त गणेश राठोड, विश्वविद्यालय के उद्यान अधीक्षक प्रवीण गोतमारे, महानगरपालिका के उद्यान अधीक्षक अमोल चोरपगार, श्रीकांत देशपांडे आदि की प्रमुख उपस्थिति रही।

इन प्रजातियों के लगाए गए पेड़वृक्षारोपण अभियान के तहत 7 से 8 फीट ऊंचाई के विभिन्न प्रजातियों के 300 पेड़ लगाए गए। इनमें पीपल, अमलतास, स्पाथोडिया, कंचन, चाफा, प्राइड ऑफ इंडिया, जामुन आदि प्रजातियों के पेड़ शामिल हैं। उद्यान विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किए जाने के कारण विश्वविद्यालय का शैक्षणिक परिसर हरियाली से छा रही है। इसके साथ ही वृक्षारोपण के दौरान विशेष रूप से पक्षियों को आकर्षित करने वाले फलदार वृक्ष भी लगाए गए हैं, जिससे विश्वविद्यालय परिसर में पेड़ों की एक शानदार शृंखला तैयार हो रही है।


Created On :   18 July 2025 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story