Nagpur News: बेशुमार बिल आने से गुस्साए उपभोक्ताओं ने महावितरण कार्यालय पर निकाला मोर्चा

बेशुमार बिल आने से गुस्साए उपभोक्ताओं ने महावितरण कार्यालय पर निकाला मोर्चा
  • सावनेर विभाग में लगाए गए 4 हजार स्मार्ट मीटर
  • स्मार्ट मीटर लगते ही बिल ज्यादा आने की शिकायतें बढ़ी
  • महावितरण की सफाई : शंका को दूर किया जाएगा

Nagpur News. लोगों के विरोध के बावजूद महावितरण की तरफ से घर-घर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है। जिन घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए, उन्हें ज्यादा बिल आ रहा है। ज्यादा बिल आने की शिकायत लेकर लोग महावितरण कार्यालय पहुंच रहे हैं। ज्यादा बिजली बिल आने से गुस्साए उपभोक्ता 17 जुलाई को मोर्चा लेकर महावितरण के केलवद कार्यालय पहुंचे। विरोध प्रदर्शन कर रहे सभी बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली खपत रिकॉर्ड की जांच करने व शंकाओं को तत्काल दूर करने की मांग की। महावितरण ने उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुना और उसका समाधान करने का वादा किया।

महावितरण ने सावनेर विभाग के केलवद क्षेत्र में लगभग 450 मीटरों को बदलकर उनकी जगह स्मार्ट मीटर लगाए हैं। इन मीटरों को बदलने के बाद, कुछ ग्राहकों को अनुचित बिजली बिलों की शिकायत थी, जिसके कारण उन्होंने महावितरण कार्यालय पर मोर्चा ले जाकर विरोध प्रदर्शन किया था। उपभोक्ताआें का कहना था कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद उन्हें उम्मीद से ज्यादा बिल आ रहा है। महावितरण ने सफाई दी कि इनमें से अधिकांश ग्राहकों को गर्मियों के लिए औसत बिजली खपत वाला बिल मिला था, क्योंकि पुराने मीटर की रीडिंग लेकर नया मीटर लगाया गया था। इसके कारण उन्हें बढ़ी हुई राशि के बिल मिलेे। महावितरण ने माना कि दो ग्राहकों को असामान्य बिल मिले, जिन्हें तुरंत ठीक करके उन्हें दे दिया गया। सभी उपभोक्ताआें के बिल बढ़े हुए नहीं है, ऐसी सफाई महावितरण की तरफ से दी गई। । चूँकि कुछ मीटरों का डेटा महाराष्ट्र वितरण निगम के बिलिंग सिस्टम में दर्ज नहीं किया गया था, इसलिए उन ग्राहकों को औसत बिजली खपत के बिल मिले। महावितरण ने स्पष्ट किया कि संबंधित सभी ग्राहकों के मीटरों की जांच कर उन्हें संशोधित बिल भेजे जाएंगे।

सावनेर में लगाए 4 हजार स्मार्ट मीटर : महावितरण के सावनेर विभाग में अभी तक 4 हजार स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। महावितरण ने सफाई दी कि यह कहना गलत है कि "स्मार्ट मीटरों के कारण बिजली के बिल बहुत ज़्यादा आए हैं।" सावनेर तालुका में अब तक लगभग चार हज़ार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। जहां रीडिंग बदलने का डेटा सिस्टम में दर्ज नहीं किया गया है, वहां औसत बिजली उपभोक्ता तुरंत संपर्क करे

अगर बढ़े हुए बिल में कोई समस्या है, तो उपभोक्ता तुरंत महावितरण के उप-विभागीय कार्यालय से संपर्क करे। महावितरण के उप-कार्यकारी अभियंता दिलीप राऊत ने प्रदर्शनकारी ग्राहकों की शिकायतें सुनीं और उनकी शंकाओं का समाधान किया। दिलीप राऊत ने सभी जनमित्रों को मीटर बदलते समय बिजली खपत रिकॉर्ड पढ़ने और आवश्यकता पड़ने पर समानांतर मीटर लगाकर रिकॉर्ड की जांच करने के भी निर्देश दिए हैं।

Created On :   18 July 2025 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story