- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मासिक पास के बाद भी छात्रा को...
Nagpur News: मासिक पास के बाद भी छात्रा को खरीदनी पड़ी टिकट, तारीख एक माह पहले की लिख दी

- एसटी महामंडल के कर्मचारियों की लापरवाही
- छात्रा को आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा
Nagpur News. एक छात्रा को मासिक बस पास होने के बावजूद टिकट खरीदना पड़ गया, जिसके चलते उसे आर्थिक नुकसान और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा। यह विचित्र घटना महाराष्ट्र राज्य परिवहन (एसटी) महामंडल की बस से जुड़ी है, जहां एक छोटी-सी लापरवाही ने छात्रा के लिए बड़ा संकट खड़ा कर दिया था।
मामला यू था कि कोहली से नागपुर जा रही धनश्री नामक छात्रा ने अपने स्थानीय कलमेश्वर बस स्टैंड से मासिक सहूलियत पास बनवाया था। इस पास के लिए उसने 1200 रुपये का भुगतान किया था। 15 जुलाई को बनाया गया यह पास अगले महीने यानी 13 अगस्त तक वैध होना चाहिए था। लेकिन एसटी कर्मचारी की लापरवाही के कारण पास पर समाप्ति तिथि गलत दर्ज कर दी गई। 13 अगस्त की जगह 13 जुलाई लिखा गया, जिसके चलते पास समय से पहले ही अमान्य हो गया। शुक्रवार को जब धनश्री एसटी बस से सफर कर रही थी, तब टिकट चेकर (टीसी) ने उसका पास देखा और गलत तारीख के कारण इसे अमान्य घोषित कर दिया। टीसी ने धनश्री को पूरी घटना समझाई और किराए के रूप में पैसे वसूल कर टिकट जारी किया। इस घटना से धनश्री को न केवल आर्थिक नुकसान हुआ, बल्कि मानसिक तनाव भी सहना पड़ा।
एसटी बसें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों, खासकर छात्रों के लिए जीवनरेखा की तरह हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छात्र इन बसों के जरिए स्कूल और कॉलेज पहुंचते हैं। एसटी महामंडल छात्रों के लिए विशेष पास सुविधा प्रदान करता है। कक्षा 1 से 12 तक की छात्राओं को अहिल्याबाई होलकर पास मुफ्त दिया जाता है, जबकि लड़कों को 60 प्रतिशत छूट के साथ मासिक पास मिलता है। हालांकि, 12वीं के बाद छात्राओं को भी पास के लिए भुगतान करना पड़ता है। धनश्री अब संबंधित बस स्टैंड पर जाकर इस गलती को सुधारने की कोशिश करेगी, लेकिन इस लापरवाही के कारण उसे जो परेशानी हुई, उसका जिम्मेदार कौन? एसटी महामंडल की ऐसी चूक यात्रियों, खासकर छात्रों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। इस मामले ने व्यवस्था में सुधार की जरूरत को एक बार फिर उजागर किया है।
Created On :   18 July 2025 3:43 PM IST