NHAI Jobs 2025: नेशनल हाइवेज अथॉरिटी में निकली नौकरी, 2 लाख से भी ज्यादा मिलेगी सैलरी, जानें किस फील्ड की डिग्री है जरूरी?

नेशनल हाइवेज अथॉरिटी में निकली नौकरी, 2 लाख से भी ज्यादा मिलेगी सैलरी, जानें किस फील्ड की डिग्री है जरूरी?
  • नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली हैं वैकेंसी
  • डिप्टी जनरल मैनेजर टेक्निकल पद के लिए निकली नौकरी
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके मुताबिक, एनएचएआई में 30 पद भरे जा रहे हैं। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर अप्लाई करें। भर्ती के लिए आवेदन की प्रोसेस शुरू हो चुकी है। सभी कैंडिडेट्स 23 जुलाई तक फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती से नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया में डिप्टी जनरल मैनेजर के पद भरे जा रहे हैं। साथ ही उम्मीदवारों को भी सलाह दी जा रही है कि वे समयानुसार के अंदर ही आवेदन कर दें।

क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी तरह की मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के फील्ड में करीब 6 साल का अनुभव होना भी जरूरी है। जिस भी कैंडीडेट्स के पास पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप प्रोजेक्ट में काम करने का एक्सपीरियंस है उसको ज्यादा प्रायोरिटीज मिलेंगी।

कितनी होगी सैलरी?

सैलरी के बारे में जानें तो, आधिकारिक नोटिफिकेशन के तौर पर डिप्टी जनरल मैनेजर (टेक्निकल) पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 12 के तहत करीब 78800 रुपए से लेकर 209200 रुपए तक की मंथली इनकम मिलेगी।

कैसे करें अप्लाई?

अगर आपको अप्लाई करना है तो, उसके लिए आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाएं, इसके बाद होमपेज पर 'अबाउट एनएचएआई' लिखा होगा। उस पर क्लिक करें और फिर वैकेंसीज पर जाएं और अपना रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मदीदवार अपने क्रेडेंशियल दर्ज करके आवेदन कर सकता है। उम्मीदवार के सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा और फिर जरूरी डीटेल्स सामने आ जाएंगी और अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा। फॉर्म को चेक करने के बाद उसको सबमिट करना होगा और फिर उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें और ुसका प्रिंट आउट निकलवाकर रख लें।

Created On :   8 July 2025 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story