- Dainik Bhaskar Hindi
- Career
- Allahabad high court recruitment review officer and computer assistant post
दैनिक भास्कर हिंदी: High Court में कंप्यूटर असिस्टेंट और रिव्यू ऑफिसर पदों पर भर्तियां

डिजिटल डेस्क। इलाहाबाद हाईकोर्ट में कंप्यूटर असिस्टेंट और रिव्यू ऑफिसर पदों पर भर्तियां होने जा रही है। जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। हाईकोर्ट कुल 147 पदों पर भर्तियां करेगा। इच्छुक अभ्यर्थी 21 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो नीचें दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
पद का नाम :
- कंप्यूटर असिस्टेंट
- रिव्यू ऑफिसर
कुल पद :
- कंप्यूटर असिस्टेंट - 15
- रिव्यू ऑफिसर - 132
आवेदन शुल्क :
- जनरल/ओबीसी - 750 रुपए
- एससी/एसटी - 500 रुपए
महत्वपूर्ण तिथि :
- आवेदन करने की अंतिम तिथि - 21 अक्टूबर 2019
आयु सीमा :
- न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता :
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट और कंप्यूटर में डिप्लोमा
चयन प्रक्रिया :
- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कंप्यूटर टेस्ट के आधार पर होगा।
कैसे करें आवेदन :
- इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.allahabadhighcourt.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl