CBSE Board Exam: प्राइवेट छात्र देंगे एग्जाम, 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजित होगी परीक्षाएं

CBSE said that the board will organize exams for the private category of students
CBSE Board Exam: प्राइवेट छात्र देंगे एग्जाम, 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजित होगी परीक्षाएं
CBSE Board Exam: प्राइवेट छात्र देंगे एग्जाम, 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजित होगी परीक्षाएं

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए परीक्षाएं आयोजित करने का ऐलान किया है। बोर्ड के मुताबिक, ये परीक्षाएं 16 अगस्त से 15 सितंबर, 2021 के बीच होंगी। बता दें कि, ये वो छात्र हैं जो नियमित रूप से स्कूल न जाकर प्राइवेट फॉर्म भरकर केवल परीक्षाओं में शामिल होते हैं। वहीं रेगुलर स्कूल छात्रों का परीक्षा परिणाम उनके असाइनमेंट, प्रैक्टिकल, पिछली कक्षाओं के रिजल्ट समेत तय की गई अन्य प्रक्रिया के आधार पर घोषित किया जाएगा। रेगुलर स्कूल छात्रों को बोर्ड परीक्षाएं देने की जरुरत नहीं है।

CBSE के अनुसार, रेगुलर स्कूल छात्रों का 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा। जबकि 10वीं का रिजल्ट इससे पहले घोषित किया जाना है। बोर्ड के अनुसार, वे यूजीसी के साथ मिलकर छात्रों के हित सुनिश्चित कर रहे हैं। यूजीसी इन छात्रों के परिणाम के आधार पर विश्वविद्यालयों के प्रवेश कार्यक्रम को शुरू करेगा।

देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए नया बैच 1 अक्टूबर 2021 से शुरू होना है। यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने एक नोटिस जारी करते हुए सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि, 12 वीं सीबीएसई बोर्ड और अन्य राज्य बोर्ड के परिणाम घोषित होने के बाद ही नए बैच के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाए।

 

 

Created On :   22 July 2021 11:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story