- Dainik Bhaskar Hindi
- Career
- Coal india plans to hire 4000 executives and 5000 workers recruitment
दैनिक भास्कर हिंदी: आर्थिक मंदी के बीच ये सरकारी कंपनी देने जा रही 9000 लोगों को नौकरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में आर्थिक मंदी छाई हुई है। कई बड़ी कंपनियों में छंटनी हो रही है। वहीं कोल इंडिया बेरोजगारों के लिए नौकरियां लेकर आई है। कोल इंडिया 9 हजार पदों पर भर्तियां करने जा रही है। इनमें करीब चार हजार भर्तियां एग्जिक्यूटिव लेवल पर होगी। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि 900 पदों में जूनियर कैटेगरी में इंटरव्यू के आधार पर नियुक्ति होगी। 400 लोगों को कैंपस सिलेक्शन के जरिए नियुक्त किया जाएगा।
400 पदों पर हुई नियुक्ति
अधिकारी ने बताया कि कंपनी ने 400 पदों पर नियुक्ति कर ली है। 2200 लोगों की नियुक्ति कंपनी परीक्षा के जरिए करने वाली है। कंपनी पांच हजार वर्कर्स और टेक्निकल कामगारों की भर्तियां करेंगी। 2350 नौकरियां उन परिवार के सदस्यों को दी जाएगी, जिनकी मौत ड्यूटी पर हो गई। वहीं 400 नॉन टेक्निकल पोस्ट्स पर हायरिंग की जाएगी।
सबसे बड़ी हायरिंग
कोल इंडिया के एक एग्जिक्यूटिव ने कहा कि कंपनी अपने सभी खाली पदों को भरने के लिए भर्तियां कर रही है। पिछले एक दशक की सबसे बड़ी हायरिंग है। पिछले वर्ष कंपनी ने 1200 लोगों की नियुक्ति की थी। एग्जिक्यूटिव लेवल पर भर्ती कोल इंडिया करेगी, वहीं वर्कर्स और टेक्निकल पदों कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनियां करेंगी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।