सरकारी नौकरी: IBPS में बढ़ी पदों की संख्या, जल्दी करें, आज हैं अंतिम तारीख
By - Bhaskar Hindi |28 Jun 2021 9:29 AM IST
सरकारी नौकरी: IBPS में बढ़ी पदों की संख्या, जल्दी करें, आज हैं अंतिम तारीख
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। देशभर में करोड़ों युवा लंबे समय से अलग-अलग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है। इनमें से बैंक की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन यानि कि IBPS ने हाल ही में रीजनल रूरल बैंक में निकली भर्तियों को लेकर कुछ बदलाव किए है। इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया गया था, जिसके अनुसार कुल 10,466 पदों पर भर्तियां निकाली गई थी लेकिन, अब पदों की संख्या बढ़ाकर 12,097 कर दिया गया है।
जानकारी विस्तार से
- कहा निकली भर्तियां - IBPS
किन पदों पर निकली भर्तियां-
- कार्यालय सहायक - 6078
- अधिकारी स्केल I - 4688
- अधिकारी स्केल II - 1123
- अधिकारी स्केल III - 208
कितने पदों निकली भर्तियां - 12,097
जरुरी तारीख
- आवेदन करने की प्रक्रिया शुरु हुई - 09 जून
- आवेदन की अंतिम तारीख- 28 जून
योग्यता
- बैचलर/CA/ LLB/ MBA की डिग्री अनिवार्य है।
- ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
आयु सीमा
- कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
- ऑनलाइन परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
ऑफिशियल वेबसाइट- https://ibps.in/
Created On :   28 Jun 2021 2:59 PM IST
Next Story