लाकडाउन - घर लौटे दुष्कृत्य के आरोपियों को पुलिस ने दबोचा - जनवरी से थे फरार
डिजिटल डेस्क अनूपपुर । लॉक डाउन ऐसे अपराधियों के लिए शामत बन चुकी है जो अपराध करने के बाद दीगर जिलों व प्रदेशों में मजे से फरारी काट रहे थे। मजबूरी में घर लौटे दो ऐसे आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है जो नाबालिग से बलात्कार के आरोपी थे और फरार हो गए थे। थाना राजेंद्रग्राम अंतर्गत नाबालिक लवलेश उर्फ लवकेश महरा 25 वर्ष पिता रघुनंदन महरा एवं रामनरेश महरा 24 वर्ष पिता शिव प्रसाद निवासी ग्राम करौंदी 20 जनवरी 2020 से फरार थे। लॉकडाउन के दौरान यह दोनों अपने घर वापस करौंदी आए थे। मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया। लिखित रिपोर्ट के अनुसार लड़की रात 8.30 बजे निस्तार के लिए बाहर गई थी। उसी समय इन दोनों ने उसे पकड़कर खेत की तरफ नहर के पास ले गए। जहां लवकेश ने उसके साथ दुष्कर्म किया जबकि रामनरेश लड़की का हाथ पकड़े हुए था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 376 (2) (आई)(जे), 376 (3), 376 (डी), 506 ताहि तथा 3/4, 5/6 पास्को एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया था।
Created On :   27 May 2020 3:59 PM IST