Exam Re-schedule: मध्य प्रदेश में 20 जून से पीईबी कराएगा परीक्षाएं, यहां देखें पूरी लिस्ट

Madhya pradesh professional examination board peb new schedule released 11 exam held in this year
Exam Re-schedule: मध्य प्रदेश में 20 जून से पीईबी कराएगा परीक्षाएं, यहां देखें पूरी लिस्ट
Exam Re-schedule: मध्य प्रदेश में 20 जून से पीईबी कराएगा परीक्षाएं, यहां देखें पूरी लिस्ट

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कोरोना वायारस और लॉकडाउन के कारण प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) अबतक एक भी परीक्षा आयोजित नहीं कर सका है। पहले संभावित शेड्यूल जारी किया गया था, लेकिन एग्जाम नहीं हो सके। अब पीईबी (PEB) ने दोबारा परीक्षाओं की तारीखों को री-शेड्यूल किया है। इसके अनुसार इस साल 11 एग्जाम होंगे, इसमें प्रवेश और भर्ती परीक्षाएं शामिल हैं। एग्जाम की शुरुआत तकनीकी शिक्षा विभाग के लिए प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट से होगी। एग्जाम की तारीख 20 से 21 जून तय की गई है। नीचे देखें पूरा शेड्यूल

  • प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी): 20 से 21 जून
  • प्री वेटरिनरी एंड फिशरीज भर्ती परीक्षा: 4 जुलाई
  • डिप्लोमा इन एनिमल हसबेंडरी एंट्रेस टेस्ट: 4 जुलाई
  • प्री एग्रीकल्चर टेस्ट: 11-12 जुलाई
  • जनरल और प्री नर्सिंग ट्रेनिंग टेस्ट: 18-19 जुलाई
  • एएनएम ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट: 25 से 27 जुलाई
  • ग्रुप 5 कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट: 8 से 9 अगस्त
  • ग्रुप 3 कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट: 22 से 23 अगस्त
  • ग्रुप 2 (सब ग्रुप-4) रिक्रूटमेंट टेस्ट: 5 से 8 सितंबर
  • प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट: 19 सिंतबर
  • कौशल विकास भर्ती परीक्षा: 17 से 18 अक्टूबर
     

 

Created On :   13 May 2020 6:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story