NEET- UG 2020: मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET-UG 2020 का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें स्कोरकार्ड

NEET- UG 2020 Results Live Updates: NTA NEET 2020 result to be announced today
NEET- UG 2020: मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET-UG 2020 का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें स्कोरकार्ड
NEET- UG 2020: मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET-UG 2020 का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें स्कोरकार्ड

डिजिटल डेस्क। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG 2020) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। कैंडिडेट्स जो NEET-UG 2020 एग्जाम में शामिल हुए हैं, वह अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट के साथ ही एसेंजी ने फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। रिजल्ट जारी करने के बाद NTA देशभर के मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS कोर्सेस के लिए कॉलेज-वाइज कट-ऑफ भी जारी करेगा। इसके अलावा रिजल्ट से जुड़ी किसी भी तरह की अपडेट के लिए कैंडिडेट्स NTA की वेबसाइट nta.nic.in पर जा सकते हैं। 

कोरोनावायरस महामारी के बीच NEET 2020 के एग्जाम 13 सितंबर को आयोजित हुए थे। इस एग्जाम में जो कैंडिडेट्स शामिल नहीं हो पाए थे, उनके के लिए दूसरे चरण में 14 अक्टूबर को NEET एग्जाम आयोजित कराए गए थे। NEET 2020 एग्जाम के लिए 15.97 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 14 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। फाइनल अंसर की भी कैंडिडेट्स NEET की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। 

NEET 2020 का रिजल्ट ऐसे चेक करें - 

  • ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं
  • NEET Result के लिंक पर क्लिक करें
  • रोल नंबर, जन्मतिथि डालें और सबमिट करें
  • परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।

Created On :   16 Oct 2020 6:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story