सरकारी नौकरी: 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए बंपर भर्तियां, कल हैं आवेदन की अंतिम तारीख

By - Bhaskar Hindi |6 July 2021 9:22 AM IST
सरकारी नौकरी: 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए बंपर भर्तियां, कल हैं आवेदन की अंतिम तारीख
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। लॉकडाउन की नियम में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है। बच्चों की परीक्षाएं भी कई जगह आयोजित हो रही है। इस कड़ी में कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड यानि कि SECL में भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन पहले से ही जारी कर दिया गया था, जिसकी अंतिम तारीख 7 जुलाई 2021 है। अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो, ऑफिशियल वेबसाइट www.secl-cil.in में कर सकते है।
जानकारी विस्तार से
- कहां निकली भर्तियां - दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL)
कितने पदों पर निकली भर्तियां - 428
- डम्पर ऑपरेटर- 296
- डोजर ऑपरेटर- 60
- पे लोडर ऑपरेटर - 26
- फावड़ा प्रचालक- 23
- भूतल खनिक/ निरंतर खनिक ऑपरेटर (TR)- 23
योग्यता
- 8वीं/ 10वीं/ 12वीं पास होने का सर्टिफिकेट
- ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देंखे।
उम्र
- हर पद के लिए उम्र का चुनाव अलग-अलग तय किया गया है।
- ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते है।
सिलेक्शन प्रोसेस
- एप्टीट्यूट टेस्ट
- इंटरव्यू
तारीख
- आवेदन देने की शुरुआत हुई - 21 जून 2021
- अंतिम - 07 जुलाई 2021
ऑफिशियल वेबसाइट - www.secl-cil.in
Created On :   6 July 2021 2:46 PM IST
Next Story