- Dainik Bhaskar Hindi
- Career
- Upsc engineering services exam 2020 notification released read all details
दैनिक भास्कर हिंदी: UPSC 2020 : इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी, जाने सारी डिटेल यहां

डिजिटल डेस्क। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा(ESE) 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। परीक्षा 495 पदों के लिए होगी। इच्छुक अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाकर ऑनलनाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2019 है। परीक्षा के जरिए सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रीकल और इलेक्ट्रोनिक्स एंड टेलिकम्यूनिकेशन पदों पर भर्ती की जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथियां :
- आवेदन करने की आरंभ तिथि - 25 सिंतबर 2019
- आवेदन करने की अंतिम तिथि - 15 अक्टूबर 2019
कुल पद :
- 495
आयु सीमा :
- न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।
शैक्षणिक योग्यता :
- संबंधित विषय में डिग्री रखने वाले या इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स की परीक्षा पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया :
- उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू के माध्यम से होगा।
कैसे करें आवेदन :
- इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: IIFT MBA : परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल
दैनिक भास्कर हिंदी: क्लर्क पदों पर यहां होने जा रही भर्तियां, जल्द करें आवेदन
दैनिक भास्कर हिंदी: SSC में निकली 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट युवाओं के लिए नौकरियां, जल्दी करें आवेदन
दैनिक भास्कर हिंदी: HARCO Bank में 500 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन
दैनिक भास्कर हिंदी: JEE Mains 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू