- Dainik Bhaskar Hindi
- Career
- Uptet 2019 registration process started read all details here
दैनिक भास्कर हिंदी: UPTET 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई

डिजिटल डेस्क। उत्तरप्रदेश टीचर्स एलिजिब्लिटी टेस्ट (UPTET) 2019 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी यूपीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in/पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2019 है। परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर को किया जाएगा।
आवेदन शुल्क :
- सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग - 1200 रुपए
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग - 800 रुपए
- दिव्यांग वर्ग - 200 रुपए
ऐसे करें अप्लाई :
- ऑफिशियल वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in/ पर जाएं।
- होम पेज पर UPTET 2019 online registration link पर क्लिक करें।
- डिटेल्स डालकर लॉग इन और पासवर्ड बनाएं।
- पर्सनल और एजुकेशन डिटेल्स लिखें और विषय को चुनें।
- अपनी पर्सनल डॉक्यूमेंट स्कैन कर सबमिट करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl