भदोही: 18 सितंबर को करेंगे नई दिल्ली में वामपंथी नेताओं से मुलाकात: जुबैर कुरैशी

18 सितंबर को करेंगे नई दिल्ली में वामपंथी नेताओं से मुलाकात: जुबैर कुरैशी

डिजिटल डेस्क, भदोही। लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जुबैर अहमद कुरैशी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर धर्मनिरपेक्ष मतों के बटवारे को रोकने लिए 28 दलों का इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्ल्युसिव एलायंस यानी "इंडिया' गठबंधन बनी है। लोजद भी इंडिया गठबंधन में शामिल होंगी।

उक्त बातें लोजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुरैशी शनिवार को प्रयागराज से वाराणसी जाते समय नगर के नेशनल तिराहे के पास स्थित एक प्रतिष्ठान में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में अपनी संभावनाएं तलाशने के लिए लोकतांत्रिक जनता दल का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 18 सितंबर को सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा, सीपीआई (एम) के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी से नई दिल्ली में मिलेंगे। श्री कुरैशी ने कहा कि लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद रजा के नेतृत्व में दोनों वामपंथी नेताओं के साथ होने वाली महत्वपूर्ण वार्ता में राष्ट्रीय स्तर पर लोजद की भूमिका पर वार्तालाप होगी। वामपंथी दल इंडिया गठबंधन के हिस्सा है। एलजेपी भी वर्षों से वामपंथी दलों के साथ सांझा कार्यक्रम करती चली आ रही है। उन्होंने कहा कि लोजद भी चाहती है कि भाजपा को केंद्र की सत्ता में आने से रोकने के लिए बनी इंडिया गठबंधन में सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को शामिल किया जाएं। श्री कुरैशी ने कहा कि लोकतांत्रिक जनता दल के प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद रजा सहित उ.प्र के प्रदेश अध्यक्ष जुबैर अहमद कुरैशी, कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष नाडे गौड़ा, पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एसएन गौतम और जम्मू कश्मीर से इंद्रमोहन तार सिंह शामिल होंगे।

Created On :   16 Sep 2023 11:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story